BREAKING NEWS: “प्यार में हदों से गुजरीं दो सहेलियां: शादी की जिद पर अड़ीं, क्षेत्र में बना चर्चा का विषय!

Share

परिजनों के समझाने के बावजूद दोनों ने साथ रहने का फैसला नहीं बदला

फूलपुर (आजमगढ़)। कोतवाली क्षेत्र के दो अलग-अलग गांवों की युवतियों के बीच पनपे समलैंगिक प्रेम का मामला इन दिनों क्षेत्र में चर्चा का केंद्र बना हुआ है। एक-दूसरे के साथ जीवन बिताने और शादी करने की जिद पर अड़ी दो युवतियों सहित कुल आठ लोगों को पुलिस ने शांति भंग की आशंका में जेल भेज दिया है।

दोस्ती से शुरू हुआ था सफर

पिछले दो-तीन वर्षों से गहरी दोस्ती थी। समय के साथ यह दोस्ती प्रेम संबंध में बदल गई। मामला तब गरमाया जब दोनों ने साथ जीने-मरने की कसमें खा लीं और एक-दूसरे से विवाह कर साथ रहने की जिद पर अड़ गईं।

परिजनों के विरोध के बाद कोतवाली पहुंचा मामला

दोनों युवतियों के इस फैसले से परिजन हतप्रभ रह गए और दोनों पक्षों के बीच विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई। तनाव बढ़ता देख स्थानीय पुलिस ने हस्तक्षेप किया और दोनों युवतियों समेत उनके परिजनों को फूलपुर कोतवाली लाया गया। कोतवाली परिसर में घंटों चली पंचायत और पुलिस अधिकारियों की समझाने का युवतियों पर कोई असर नहीं पड़ा। दोनों ने दो-टूक शब्दों में कह दिया कि वे एक-दूसरे के बिना नहीं रहेंगी।

शांति भंग में हुई कार्रवाई

कोतवाली परिसर में दोनों पक्षों के भारी जमावड़े और बढ़ते तनाव को देखते हुए कोतवाली प्रभारी सच्चिदानंद ने स्थिति को संभाला। शांति व्यवस्था बिगड़ने की आशंका को देखते हुए पुलिस ने दोनों युवतियों सहित कुल आठ लोगों का शांति भंग की धारा में चालान कर दिया।

आठ लोगों के विरुद्ध शांति भंग की धाराओं में उपजिला मजिस्ट्रेट फूलपुर के समक्ष दोनों पक्षों को प्रस्तुत किया गया, जहां जमानतदार उपलब्ध न होने के कारण जमानती प्रक्रिया पूर्ण न हो सकी। इसके चलते न्यायिक आदेश पर संबंधित सभी व्यक्तियों को आगे की कार्रवाई हेतु जिला न्यायालय भेज दिया गया।। इसके बाद पुलिस ने कानूनी कार्रवाई करते हुए दोनों युवतियों और परिजनों को जिला न्यायालय भेज दिया। वहीं क्षेत्र में यह घटना सामाजिक चर्चा का विषय बनी हुई है।

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पढ़ी गई
error: Content is protected !!