आजमगढ़। सड़क हादसों में होने वाली मौतों को रोकने और दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट के प्रति जागरूक करने के लिए जनपद में ‘नो हेलमेट-नो फ्यूल’ (हेलमेट नहीं तो पेट्रोल नहीं) अभियान को सख्ती से लागू करने की तैयारी है। गुरुवार को राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीम ने शहर के पेट्रोल पंप मालिकों के साथ एक महत्वपूर्ण गोष्ठी की।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार के निर्देशन में आयोजित इस बैठक में जिला आपूर्ति अधिकारी, एआरटीओ (ARTO) और यातायात प्रभारी संजय कुमार पाल ने पेट्रोल पंप संचालकों से संवाद किया। अधिकारियों ने स्पष्ट रूप से अपील की कि बिना हेलमेट के पेट्रोल पंप पर आने वाले दो पहिया वाहन चालकों को ईंधन न दिया जाए।
एएसपी यातायात विवेक त्रिपाठी ने बताया कि यह अभियान सड़क सुरक्षा माह (01 जनवरी से 31 जनवरी) का अहम हिस्सा है। पंप मालिकों से आग्रह किया गया कि वे अपने संस्थानों पर ‘नो हेलमेट-नो फ्यूल’ के बोर्ड लगवाएं और कर्मचारियों को जागरूक करें कि वे बिना हेलमेट वाले ग्राहकों को पेट्रोल न देकर उन्हें सुरक्षा के प्रति सचेत करें। इस पहल का उद्देश्य जनता को नियमों के प्रति अनुशासित बनाना और जीवन सुरक्षित करना है।








