फूलपुर के हिमांशु मोदनवाल ने राकेश विश्वकर्मा के खिलाफ कोतवाली में दी तहरीर
फूलपुर, आजमगढ़। सोशल मीडिया पर बढ़ते साइबर अपराधों और डिजिटल मंचों पर मानसिक उत्पीड़न का एक नया मामला सामने आया है। स्थानीय स्तर पर लोकप्रिय कॉमेडी ग्रुप “झग झग कॉमेडी” के सदस्यों को निशाना बनाते हुए की गई अभद्र टिप्पणियों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए टीम के सदस्य हिमांशु मोदनवाल ने फूलपुर कोतवाली में लिखित प्रार्थना-पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।
क्या है पूरा मामला?
प्राप्त जानकारी के अनुसार, कस्बा फूलपुर निवासी हिमांशु मोदनवाल पुत्र निगम मोदनवाल एक facebook चैनल संचालित करते हैं। हिमांशु का आरोप है कि कस्बा निवासी एक युवक, राकेश विश्वकर्मा उनके चैनल के वीडियो पर लगातार अत्यंत अभद्र, अमर्यादित और भ्रामक टिप्पणियाँ कर रहा है। इन कमेंट्स के जरिए न केवल टीम का अपमान किया जा रहा है, बल्कि उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित भी किया जा रहा है।
छवि खराब करने की कोशिश
शिकायतकर्ता हिमांशु ने बताया कि इस प्रकार की बयानबाजी और टिप्पणियों से उनकी टीम की सामाजिक छवि धूमिल हो रही है। उन्होंने अंदेशा जताया कि ऐसी गतिविधियों से नगर की शांति व्यवस्था और आपसी सौहार्द पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है। सबूत के तौर पर पीड़ित पक्ष ने अपमानजनक टिप्पणियों के स्क्रीनशॉट भी पुलिस को उपलब्ध कराए हैं।
पुलिस ने शुरू की जांच
पीड़ित पक्ष ने थाना प्रभारी फूलपुर से मांग की है कि मामले की निष्पक्ष जांच कर आरोपी के खिलाफ आईटी एक्ट एवं अन्य सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाए। फूलपुर कोतवाली पुलिस ने प्रार्थना-पत्र स्वीकार करते हुए मामले की छानबीन शुरू कर दी है।








