मऊ: काशी एक्सप्रेस को बम से उड़ाने की धमकी से मचा हड़कंप, 2 घंटे तक चला सर्च ऑपरेशन

Share

मऊ (उत्तर प्रदेश): मऊ जंक्शन पर मंगलवार की सुबह उस समय अफरा-तफरी का माहौल बन गया, जब गोरखपुर से मुंबई जा रही काशी एक्सप्रेस (15018) में बम होने की सूचना मिली। इस सूचना ने रेलवे विभाग और पुलिस प्रशासन के हाथ-पांव फुला दिए। गोरखपुर से वाराणसी तक के सुरक्षा तंत्र को हाई अलर्ट पर रखा गया।

प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर रोकी गई ट्रेन

पुलिस कंट्रोल रूम को मिली गुप्त सूचना के आधार पर जैसे ही काशी एक्सप्रेस सुबह करीब 9:32 बजे मऊ जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर पहुँची, भारी संख्या में पुलिस बल, जीआरपी (GRP) और आरपीएफ (RPF) की टीमों ने पूरी ट्रेन को घेर लिया। यात्रियों को आनन-फानन में सामान के साथ नीचे उतारा गया, जिससे स्टेशन पर दहशत फैल गई।

कोतवाल की बहादुरी: डंडे से हटाया संदिग्ध बैग

जांच के दौरान प्लेटफॉर्म पर एक लावारिस काला बैग मिला, जिसे देख बम की आशंका और गहरा गई। इस दौरान शहर कोतवाल अनिल सिंह ने अदम्य साहस का परिचय दिया। उन्होंने एक लंबे डंडे के सहारे उस बैग को खींचकर यात्रियों से दूर एक सुरक्षित स्थान पर पहुँचाया। बाद में बम निरोधक दस्ते (BDS) ने जांच की तो बैग में कोई विस्फोटक नहीं मिला।

2 घंटे तक चला सघन चेकिंग अभियान

मऊ के एसपी इलामारन जी और एएसपी अनूप कुमार के नेतृत्व में बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वायड ने ट्रेन के इंजन से लेकर आखिरी बोगी तक तलाशी ली। करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद जब कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला, तब प्रशासन ने राहत की सांस ली और सूचना को ‘होक्स’ (अफवाह) करार दिया।

प्रशासन का बयान

पुलिस अधीक्षक ने मीडिया को बताया:

“सुरक्षा को देखते हुए प्रोटोकॉल के तहत पूरी जांच की गई है। ट्रेन और स्टेशन परिसर सुरक्षित है। जिस नंबर से धमकी भरी सूचना दी गई थी, उसे सर्विलांस पर ले लिया गया है और दोषी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।”

दोपहर करीब 11:30 बजे के बाद ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर गंतव्य के लिए रवाना किया गया। फिलहाल, मऊ जंक्शन पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है और हर आने-जाने वाले पर कड़ी नज़र रखी जा रही है।

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पढ़ी गई
error: Content is protected !!