87 शिकायतों में से केवल 12 का मौके पर निस्तारण, सीडीओ परीक्षित खटाना ने सुनीं समस्याएं – डीएम के आने की चर्चा पर उमड़ी भारी भीड़, अनुपस्थिति से रही मायूसी
फूलपुर (आजमगढ़)। तहसील सभागार में शनिवार को आयोजित ‘संपूर्ण समाधान दिवस’ में जनसमस्याओं का अंबार लगा रहा। मुख्य विकास अधिकारी (CDO) परीक्षित खटाना और उपजिलाधिकारी (SDM) अशोक कुमार की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में कुल 87 मामले आए, जिनमें से महज 12 का मौके पर निस्तारण किया जा सका।

सभासदों ने गिनाईं नगर की खामियां
समाधान दिवस में फूलपुर नगर पंचायत के वार्ड संख्या 10 की सभासद अनवरी बेगम और सभासद इफ्तेखार अहमद उर्फ गुड्डू ने नगर पंचायत प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोला। उन्होंने लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए नाली निर्माण में भारी धांधली और भ्रष्टाचार का आरोप लगाया। इसके अलावा जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने में अनावश्यक देरी, विकास कार्यों में अनियमितता, पटरी से उतरी साफ-सफाई व्यवस्था और नगर में सुअरों के खुलेआम विचरण पर रोक लगाने में विफलता जैसे गंभीर मुद्दे उठाए।

डीएम के न आने से लोग हुए मायूस
क्षेत्र में चर्चा थी कि जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार स्वयं जनसुनवाई करेंगे, जिसके चलते बड़ी संख्या में फरियादी अपनी उम्मीदें लेकर तहसील पहुंचे थे। हालांकि, डीएम की अनुपस्थिति में सीडीओ परीक्षित खटाना ने कमान संभाली और एक-एक कर फरियादियों की समस्याएं सुनीं।
सुनवाई के दौरान विभिन्न विभागों से संबंधित कुल 87 मामले प्राप्त हुए:
-
राजस्व विभाग: 51 मामले
-
पुलिस विभाग: 19 मामले
-
विकास विभाग: 15 मामले
-
विद्युत विभाग: 02 मामले
अधिकारियों को सख्त निर्देश
एसडीएम अशोक कुमार ने शेष लंबित मामलों को गंभीरता से लेते हुए संबंधित विभागीय टीमों का गठन किया। उन्होंने कड़े लहजे में निर्देश दिया कि सभी अधिकारी निर्धारित समय सीमा के भीतर निष्पक्ष जांच कर मामलों का समाधान सुनिश्चित करें।

इस अवसर पर तहसीलदार, अधिशासी अधिकारी विक्रम कुमार, अवधेश मिश्रा, कोतवाली प्रभारी सच्चिदानंद यादव, राजेंद्र प्रसाद वर्मा, कुलदीप यादव, चन्द्रकेश यादव, तन्मय पाण्डेय और राजेश पाण्डेय समेत कई विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।








