सड़क पर रफ्तार का कहर, ओवरटेक के चक्कर में बाइक सवारों को ट्रक ने रौंदा
आजमगढ़। मुबारकपुर थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर गांव के पास गुरुवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो महिलाओं की जान चली गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा उस समय हुआ जब दो ट्रकों के बीच ओवरटेक की होड़ में बाइक सवार चपेट में आ गए। सूचना पर पहुँचे थाना प्रभारी शशिमौली पांडेय ने घायलों को तत्काल अस्पताल भिजवाया, जहाँ डॉक्टरों ने दोनों महिलाओं को मृत घोषित कर दिया।
काम निपटा कर घर लौट रहे थे सभी
शहर कोतवाली क्षेत्र के फराश टोला निवासी मीरा देवी (56) पत्नी राजेश कुमार सिंह, उनका बेटा विक्की सिंह (26) और पड़ोसन तपेश्वरी देवी (41) पत्नी सत्तन निषाद एक ही बाइक पर सवार होकर सठियांव गए थे। वापस लौटते समय मोहम्मदपुर गांव के पास पीछे से आ रहे दो ट्रकों की आपसी प्रतिस्पर्धा (ओवरटेक) के कारण उनकी बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
परिजनों में कोहराम, चालक फरार
हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घायल विक्की सिंह का अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही फराश टोला स्थित मृतकों के घर में कोहराम मच गया। पुलिस फरार ट्रक चालक की तलाश में जुटी है।
कार्यवाही के सम्बन्ध में क्षेत्राधिकारी सदर आस्था जयसवाल का आधिकारीक वक्तव्य।








