“राष्ट्र प्रेरणा स्थल का उद्घाटन: अटल जी के विचारों को जीवन में उतारना ही सच्ची श्रद्धांजलि: जिलाधिकारी

Share

‘सत्ता और विपक्ष को साथ लेकर चलने वाले युगपुरुष थे अटल जी’

आजमगढ़। कलेक्ट्रेट सभागार में गुरुवार को सुशासन सप्ताह के समापन और भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी के अवसर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी श्री रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया।

सजीव प्रसारण और माल्यार्पण

कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। इस दौरान लखनऊ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ‘राष्ट्र प्रेरणा स्थल’ के उद्घाटन और महापुरुषों की प्रतिमाओं के अनावरण कार्यक्रम का सजीव प्रसारण भी उपस्थित लोगों ने देखा।

युवा पीढ़ी के प्रेरणापुंज हैं अटल जी

संबोधन के दौरान जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने कहा कि अटल जी एक महान कवि, सकारात्मक राजनीतिज्ञ और सर्वसमावेशी प्रधानमंत्री थे। उन्होंने कहा, “अटल जी का हृदय जितना उदार था, राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दों पर वे उतने ही कठोर थे। परमाणु परीक्षण इसका सबसे बड़ा उदाहरण है।” जिलाधिकारी ने युवाओं से अपील की कि वे महापुरुषों के व्यक्तित्व और कृतित्व से सीख लेकर उनके विचारों को अपने जीवन में उतारें।

विजेता छात्र-छात्राएं हुए सम्मानित

जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित निबंध, भाषण और काव्य पाठ प्रतियोगिताओं के विजेताओं को प्रशस्ति पत्र, पुरस्कार राशि और शील्ड देकर सम्मानित किया गया:

प्रतियोगिता प्रथम स्थान द्वितीय स्थान तृतीय स्थान
निबंध प्रतिभा यादव (श्री लालसा राय इ.का.) फलक नूर (बीआरडी इ.का.) अंशिका प्रजापति (जीजीआईसी)
भाषण ईरम जहीर (शिब्ली नेशनल पीजी कॉलेज) सुप्रिया श्रीवास्तव (शिब्ली पीजी कॉलेज) वैष्णवी राय (राजकीय महिला महाविद्यालय)
काव्य पाठ वर्षा भारती (डीएवी पीजी कॉलेज) रेनू अग्रहरि (राजकीय महिला पीजी कॉलेज) अंशिका (अग्रसेन पीजी कॉलेज)

सांस्कृतिक प्रस्तुति और उपस्थिति

कार्यक्रम में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की छात्राओं ने सरस्वती वंदना और स्वागत गीत प्रस्तुत किया। मंच का संचालन जीजीआईसी की प्रवक्ता शमा शेख ने किया। इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक (DIOS) श्री वीरेन्द्र प्रताप सिंह सहित विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक, शिक्षिकाएं और अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पढ़ी गई
error: Content is protected !!