बैंक सुरक्षा पर पुलिस की बड़ी बैठक, सीसीटीवी और अलार्म सिस्टम दुरुस्त करने के निर्देश

Share

बैंक सुरक्षा पर पुलिस की बड़ी बैठक: संदिग्धों पर रखें पैनी नजर, सीसीटीवी और अलार्म रहें हमेशा ‘अपडेट’।

आजमगढ़। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार के निर्देशन में मंगलवार को पुलिस लाइन स्थित सभागार में बैंक सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। अपर पुलिस अधीक्षक नगर श्री मधुबन कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में जनपद के समस्त राष्ट्रीयकृत, निजी और ग्रामीण बैंकों के प्रतिनिधि शामिल हुए।

सुरक्षा मानकों की हुई समीक्षा बैठक के दौरान एएसपी नगर ने बैंक अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि बैंक परिसरों की सुरक्षा से कोई समझौता न किया जाए। उन्होंने सीसीटीवी कैमरों की कार्यशीलता, अलार्म सिस्टम की जांच और सुरक्षा गार्डों की तैनाती की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि बैंक खुलने और बंद होने के समय विशेष सतर्कता बरती जाए और नकदी के लेन-देन के दौरान अतिरिक्त सावधानी रखें।

साइबर अपराध और समन्वय पर जोर अधिकारियों ने बैंक कर्मचारियों को संदिग्ध व्यक्तियों पर पैनी नजर रखने और साइबर अपराधों से बचाव के प्रति जागरूक रहने को कहा। एएसपी ने निर्देशित किया कि किसी भी आपात स्थिति या संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल स्थानीय पुलिस और डायल-112 को दी जाए। बैठक में क्षेत्राधिकारी नगर शुभम तोदी सहित अन्य पुलिस अधिकारी और बैंक कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पढ़ी गई
error: Content is protected !!