नई पहचान, नया अंदाज: आजमगढ़ महोत्सव-2025 के थीम सॉन्ग में दिखी जनपद की झलक, 24 से होगा आयोजन

Share

  • आयोजन: 24 से 28 दिसंबर तक राजकीय पॉलिटेक्निक मैदान में।
  • पारदर्शिता: चंदे की व्यवस्था खत्म, प्रशासनिक और निजी सहयोग से होगा आयोजन।
  • आकर्षण: बॉलीवुड नाइट, भोजपुरी नाइट, कवि सम्मेलन और स्थानीय कलाकारों को मंच।

आजमगढ़, 19 दिसंबर। जनपद की सांस्कृतिक और व्यापारिक धरोहर को सहेजने वाले ‘आजमगढ़ महोत्सव-2025’ का आगाज़ शुक्रवार को हो गया। कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी रविंद्र कुमार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने संयुक्त रूप से महोत्सव के आधिकारिक लोगो, पोस्टर और थीम सॉन्ग का लोकार्पण किया।

मनोरंजन के साथ स्थानीय व्यापार को बढ़ावा

जिलाधिकारी श्री रविंद्र कुमार ने बताया कि 24 से 28 दिसंबर तक राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के मैदान में चलने वाला यह पांच दिवसीय उत्सव मनोरंजन के साथ-साथ जिले की व्यावसायिक गतिविधियों को नई ऊर्जा देगा। महोत्सव में ओडीओपी (ODOP) उत्पादों के स्टॉल, फूड कोर्ट और झूलों के साथ स्थानीय व्यापारियों को अपने उत्पाद प्रदर्शित करने का सुनहरा अवसर मिलेगा। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि इस बार आयोजन पूरी तरह पारदर्शी होगा और किसी भी प्रकार का चंदा नहीं लिया जाएगा।

सुरक्षा के कड़े इंतजाम

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने जनता को आश्वस्त किया कि महोत्सव के दौरान सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम रहेंगे, ताकि परिवार और बच्चे निर्भय होकर कार्यक्रमों का आनंद ले सकें।

महोत्सव का मुख्य आकर्षण (शाम 7 से 9 बजे तक)

मुख्य कोषाधिकारी श्री अनुराग कुमार श्रीवास्तव ने कार्यक्रमों की रूपरेखा साझा की:

तिथि मुख्य कार्यक्रम कलाकार/विशेष
24 दिसंबर ग़ज़ल संध्या अंजुम रहबर व अन्य प्रसिद्ध गजल गायक
25 दिसंबर भजन संध्या हरिहरपुर घराना के सुप्रसिद्ध कलाकार
26 दिसंबर कवि सम्मेलन डॉ. सुनील जोगी, शंभू शिखर, सर्वेश अस्थाना
27 दिसंबर बॉलीवुड नाइट जतिन निगम एवं टीम
28 दिसंबर भोजपुरी नाइट अरविंद अकेला और डिंपल सिंह

( प्रतिदिन सायं 4 से 7 बजे तक स्कूली बच्चों एवं स्थानीय प्रतिभाओं द्वारा प्रस्तुतियाँ दी जाएंगी।)

लोकार्पण के अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री परीक्षित खटाना, अपर जिलाधिकारी (वि/रा) श्री गंभीर सिंह, जिला पर्यटन सूचना अधिकारी श्री नवीन कुमार सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी और मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पढ़ी गई
error: Content is protected !!