आजमगढ़ में पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज, 4 सस्पेंड

Share

  • पुलिस लापरवाही: दो मामलों में 4 पुलिसकर्मी निलंबित

  • पहला मामला: पशु तस्करों को रोकने में लापरवाही

रिपोर्ट– वशिष्ठ मौर्य/ पवई, आजमगढ़

आजमगढ़ के पवई थाना क्षेत्र में 15 अगस्त की रात को पशु तस्कर एक पिकअप में मवेशी लेकर जा रहे थे। जब दो पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोकने की कोशिश की, तो तस्करों ने अपने वाहन से उन्हें टक्कर मार दी, जिससे दोनों सिपाही घायल हो गए और उनकी बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई।

इस गंभीर घटना के बावजूद, पुलिसकर्मियों ने इसकी सूचना अपने वरिष्ठ अधिकारियों को नहीं दी। जब बाद में अधिकारियों को इस बारे में पता चला, तो उन्होंने तुरंत जांच के आदेश दिए। जांच में प्रथम दृष्टया लापरवाही का दोषी पाए जाने पर, पवई थाने के एक उप-निरीक्षक (SI) और दो कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया है। एसपी ग्रामीण, चिराग जैन, ने बताया कि मामले में विभागीय जांच अभी जारी है।

दूसरा मामला: हिरासत से गोतस्कर फरार

इसी तरह की एक और घटना तहबरपुर थाना क्षेत्र की सेमरी पुलिस चौकी में हुई। यहां गोवध निवारण अधिनियम के तहत हिरासत में लिया गया एक आरोपी मोहम्मद अशरफ पुलिस हिरासत से फरार हो गया। आरोपी को 20 अगस्त को हिरासत में लिया गया था और उसकी निगरानी की जिम्मेदारी कांस्टेबल रविंद्र को सौंपी गई थी।

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण), चिराग जैन, के अनुसार, कांस्टेबल की लापरवाही का फायदा उठाकर मोहम्मद अशरफ फरार हो गया। इस गंभीर लापरवाही के लिए, कांस्टेबल रविंद्र को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई
error: Content is protected !!