आजमगढ़ में वृद्ध की हत्या के आरोप में दो गिरफ्तार, बाउंड्री वॉल विवाद बना कारण, तलाश में जुटी थी पुलिस

Share

बाउंड्री वॉल के विवाद में गई बुजुर्ग की जान।

आजमगढ़, उत्तरप्रदेश: आजमगढ़ जिले में एक वृद्ध व्यक्ति की हत्या के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। 10 अगस्त को बरदह थाना क्षेत्र के उसरगांव में 81 वर्षीय राज बहादुर सिंह उर्फ मंगल सिंह की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी।

राज बहादुर सिंह का शव उनके घर से करीब 500 मीटर दूर मिला था, जहां वह सो रहे थे। उनके भाई की शिकायत के बाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी।

आरोपियों की गिरफ्तारी और खुलासा

आजमगढ़ के एसपी हेमराज मीणा ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि मृतक के पड़ोस में रहने वाले दो लोग, आसिफ शेख और महताब आलम, इस हत्या के पीछे थे। एसपी के अनुसार, राज बहादुर अक्सर इन दोनों पर टिप्पणियाँ करते थे और उनकी बाउंड्री वॉल बनाने का विरोध कर रहे थे। इसी रंजिश के चलते, आरोपियों ने राज बहादुर को सबक सिखाने के लिए देर रात उनकी हत्या कर दी।

पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और हत्या में इस्तेमाल किया गया डंडा भी बरामद कर लिया है। अब उन्हें न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेजा जाएगा। इस ऑपरेशन में थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह, सर्विलांस सेल के प्रभारी अतुल मिश्रा और चंद्रमा मिश्रा भी शामिल थे।

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई
error: Content is protected !!