सहरसा यार्ड में लिया गया नई ट्रैक बिछाने के लिए इंजीनियरिंग ब्लॉक डेढ़ घंटे के बदले 3 घंटे तक रही ब्लॉक ; कई ट्रेनें हुई लेट

Share

सहरसा बिहार: बुधवार को सहरसा यार्ड में कुछ दूरी पर नई ट्रैक बिछाने के लिए इंजीनियरिंग पावर ब्लॉक लिया गया।पावर ब्लॉक डेढ़ घंटे की थी। लेकिन बीच में ही पावर फेल हो गया। जिसके कारण पावर ब्लॉक लगभग 3 घंटे तक जारी रही। ऐसे में कई ट्रेनें विभिन्न स्टेशनों पर रुक गई और विलंब रही।

  • राजेंद्र नगर सहरसा इंटरसिटी एक्सप्रेस करीब 1 घंटा 45 विलंब
  • सहरसा राजेंद्रनगर इंटरसिटी एक्सप्रेस करीब 1 घंटा विलंब
  • 05244 समस्तीपुर सहरसा पैसेंजर ट्रेन 4 घंटा विलंब
  • 05243 सहरसा समस्तीपुर पैसेंजर ट्रेन करीब,6 0 मिनट विलंब
  • 05223 पूर्णिया सहरसा पैसेंजर ट्रेन करीब 1 घंटा 30 मिनट विलंब
  • 13170 सहरसा सियालदह हाटे बाजार एक्सप्रेस करीब 30 मिनट विलंब
  • 15529 सहरसा आनंद विहार जनसाधारण एक्सप्रेस करीब 5 घंटा विलंब
  • 13206 पाटलिपुत्र सहरसा जनहित एक्सप्रेस 45 मिनट विलंब

 

बिहार वरिष्ठ पत्रकार चेतन सिंह 

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई
error: Content is protected !!