चंद्रमा ऋषि आश्रम पर हुआ सामूहिक योगाभ्यास सरकार के मंत्री अनिल राजभर बोले धार्मिक स्थलों का कराया जाएगा विकास

Share

आजमगढ़ : अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आजमगढ़ जिले के महर्षि चंद्रमा ऋषि आश्रम में योग दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिले के डीएम रविंद्र कुमार ने शीर्षासन किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश सरकार के मंत्री अनिल राजभर जिले के डीएम रविंद्र कुमार सहित बड़ी संख्या में डॉक्टर शिक्षक और सामाजिक संगठनों के लोगों ने योग किया।

इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिले के डीएम रविंद्र कुमार का कहना है कि विश्व योग दिवस के अवसर पर जिस तरह से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अध्यक्षता में आज योग दिवस मनाया जा रहा है। इसी क्रम में आजमगढ़ जिले के चंद्रमा ऋषि आश्रम में भी योग कार्यक्रम किया जा रहा है। टोंस नदी के किनारे योग मनाने की असली जगह यही है। डीएम रविंद्र कुमार का कहना है कि जो हमारा इतिहास है वह योग पर आधारित है।

ऐसे में हर दिन सभी को योग करना चाहिए। जिले में आज ब्लॉक स्तरीय जिला स्तरीय योग कार्यक्रम आयोजित किया गया है जिसमें बड़ी संख्या में अधिकारी और कर्मचारी अपनी सहभागिता कर रहे हैं। आम जनमानस से अपील करते हुए जिले के डीएम रविंद्र कुमार ने कहा कि सभी को मिलकर नदियों की साफ-सफाई करनी चाहिए जिससे हमारा पर्यावरण शुद्ध हो सके।

योग दिवस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे प्रदेश सरकार के मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि जिस तरह से आज चंद्रमा ऋषि के आश्रम में योग दिवस कार्यक्रम किया गया। इसके लिए जिला प्रशासन को बधाई। सरकार के मंत्री अनिल राजभर का कहना है कि योग का कार्यक्रम होना चाहिए।

पूरी दुनिया ने आज भारत की योग की विशाल परंपरा को स्वीकार किया है और एक माहौल बनाया है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में लगातार योग के प्रति लोगों का झुकाव बढ़ रहा है। प्रभारी मंत्री का कहना है कि आजमगढ़ ऋषियों की तपोस्थली रही है।

ऐसे में आजमगढ़ जिले के पौराणिक स्थलों के विकास के लिए प्रदेश सरकार के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह और प्रमुख सचिव मुकेश मेश्राम से भी यहां के विकास को लेकर चर्चा की जाएगी। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी परीक्षित खटाना भाजपा के जिला अध्यक्ष ध्रुव कुमार सिंह सहित बड़ी संख्या में अधिकारी और राजनीतिक दलों के पदाधिकारी के साथ सामाजिक संगठनों के लोग भी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई
error: Content is protected !!