मातृ सम्मेलन का हुआ आयोजन; कहा- माता बच्चों की पहली शिक्षिका मां होती है

Share

“माता ही कर सकती है सफल व्यक्ति का निर्माण”

फूलपुर आजमगढ़ । न्यू कैंब्रिज सीनियर सेकेंडरी स्कूल में शनिवार को मातृ सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमें बड़ी संख्या में महिलाएं सम्मिलित हुईं। सम्मेलन में वक्ताओं ने कहा कि माता बच्चों की पहली शिक्षिका मां होती है। बच्चों को वातावरण में सुधार लाने की आदत अपनाने की अपील की गई।

मुख्य अतिथि पुलिस सब इंस्पेक्टर प्रियंका तिवारी ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम बच्चों को गुणवत्ता, संवर्धन को अंतिम लक्ष्य तक पहुंचाती हैं। प्रथम गुरु ‘मां’ के महत्व पर प्रकाश डाला कहा माता-पिता प्रथम व शिक्षक दूसरा गुरु होता है। अच्छी शिक्षा के लिए जरूरी है कि माता-पिता अपने बच्चों पर ध्यान दे और उसके साथ अधिक समय देने के जरूरत है। प्रिंसिपल रियाज अहमद ने कहा कि आप सबके सहयोग से ही बच्चा अच्छा नागरिक बन कर देश की सेवा कर सकता है। कहा गया कि मां के पैरों के नीचे जन्नत होती है। इस दौरान माता और पुत्र के बीच रिश्तों पर आधारित लघु नाटिका का आयोजन हुआ।

कई बच्चों ने मां को फूल और गिफ्ट दिया गया। दल प्रेरणा कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षित हांशिका राय को स्कूल प्रबंध कमेटी ने सम्मानित किया। मैनेजिंग डायरेक्टर मोहम्मद राजिक ने सभी का आभार प्रकट किया। इस मौके पर प्रबंधक नैय्यर आजमा खान, चिकित्साधिकारी डाक्टर रामाशीष सिंह यादव, सरायमीर चेयरमैन वसीम अहमद, नीना यादव, कनीज फातिमा, निधि राय, मुस्कान फातिमा, अब्बास थे।

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई
error: Content is protected !!