उच्च न्यायालय के आदेश पर एसडीएम ने दिलाया कब्जा,… जाने क्या है पूरा मामला 

ग्रामीणों ने कब्ज को लेकर किया था विरोध…

आजमगढ़। फूलपुर कोतवाली के जगदीशपुर में शुक्रवार को एसडीएम निजामाबाद ने कई थानों के पुलिस बल के साथ जगदीशपुर के शिवमंदिर, धर्मशाला, पोखरी और भीटा की जमीन छोड़कर उच्च न्यायालय के आदेश पर पत्थर नसब कराने को लेकर दिलाया कब्जा।

कुछ महीने पूर्व ग्रामीणों ने कब्ज को लेकर किया था विरोध

जगदीशपुर में कोर्ट के आदेश के बाद कब्ज को लेकर उपजिलाधिकारी के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया था। ग्रामीणों ने एसडीएम पर घूस लेने और गलत तरीके से पत्थर गड़वाने का आरोप लगाया था। गांव के लोगों ने चेतावनी दिया था अवैध कब्जे को अगर नहीं रोका गया तो आंदोलन करने को बाध्य होंगे। जगदीशपुर के ग्रामीणों का कहना है कि भीटा ,पोखरा ,धर्मशाला कुआँ ग्राम सभा की सरकारी भूमि है । जिस पर भू माफिया राकेश यादव पुत्र हरिलाल ,सतपाल पुत्र कल्पनाथ ,शिव मौर्य पुत्र विश्वनाथ मौर्य ,अनिल अग्रहरि पुत्र कमला द्वारा अवैध ढंग ने बैनामा कराया गया है । ग्रामीणों ने एडीएम के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया था। एसडीएम पर घुस लेकर ग्रामसभा की भूमि पर भूमाफियाओं को कब्जा का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है।

स्थायी निवासी बैनामें दार का कहना, जाने क्या पूरा मामला जाने…

 

राकेश यादव पुत्र स्व० हरिलाल यादव ग्राम जगदीशपुर, थाना फूलपुर, जनपद आजमगढ़ का स्थायी निवासी है। बैनामें की भूमि को मा० उच्च न्यायालय इलाहाबाद में योजित अवमानना याचिका सं0-774/2025 गोपाल बनाम डा० अतुल गुप्ता उपजिलाधिकारी निजामाबाद में पारित आदेश दिनांक 17.03.2025 में न्यायालय उपजिलाधिकारी निजामाबाद आजमगढ़ में योजित अन्तर्गत धारा-24 उ०प्र० राजस्व संहिता 2006 वाद सं०- T202415060202090 व T202415060202089 व T202415060202091 गोपाल बनाम पोखरा आदि में पारित आदेश दिनांक 12.07.2024 का अनुपालन मौजा जगदीशपुर, थाना फूलपुर, तहसील निजामाबद, आजमगढ़ में कराये जाने के बावत् निर्देशित किया गया था। दिनांक 25.03.2025 को आदर्श सिंह नायब तहसीलदार की अध्यक्षता में राजस्व टीम के साथ गठन के उपरान्त मा० उच्च न्यायालय के आदेश का अनुपालन किया गया है। जिसमें मौके पर उपजिलाधिकारी व पुलिस प्रशासन के मौजूदगी में सीमेन्टेड पीलर गाड़ कर कब्जा करवा गया है। ग्राम सभा की जमीन पर मन्दिर, कुँआ, पोखरा, भीटा, धर्मशाला, आदि मौके पर बरकरार है और रहेगा। उस पर प्रार्थी के द्वारा किसी प्रकार की क्षति नहीं किया जायेगा एवं प्रार्थी ने लगभग एक बीधा से ऊपर अपनी भूमि ग्राम सभा जगदीशपुर के हित व अमृत सरोवर सुन्दरीकरण के लिए छोड़ दिया है।

षडयंत्र रचने एवं जान से मारने की मिल रही है धमकी…

राकेश यादव का कहना है की गाँव के कुछ दबंगों द्वारा छल/बेईमानी करके समाज में गलत अफवाह फैला रहें है। जिससे मान-सम्मान में समाज के प्रति गलत सन्देश जा रहा है। विपक्षीगण बृजभान यादव पुत्र श्यामधारी व बृजेश यादव पुत्र राधेश्याम व विनोद प्रजापति पुत्र स्व० रामजतन व राकेश विश्वकर्मा पुत्र खदेरन व अनिल उर्फ फोटू पुत्र रामउजागिर आदि लोगों ने मन्दिर व भीटा के नाम पर समाज में भय व्यप्त करने शासन व प्रशासन को झूठ बोलकर गुमराह करने एवं षडयंत्र रचने का काम शोसल मीडिया के माध्यम से अफ‌वाह फैलाकर अभद्र टिप्पणी किया गया है। विपक्षियों द्वारा यह धमकी दिया गया है कि यदि कोई निर्माण कार्य करेंगे तो उनके घर पर चढ़कर जगदीशपुर ग्रामवासी लाठी डण्डे के साथ पिटाई करेंगे एवं प्रार्थी को जान से मारने की धमकी दिया गया है। जिससे मेरे व मेरे परिवार के ऊपर जान-माल का खतरा बना हुआ है। ये लोग दबंग व गोलबन्द किस्म के व्यक्ति है। यदि मेरे साथ कोई अप्रिय घटना घटित हो सकती है. वही फूलपुर कोतवाली में  प्रार्थना-पत्र देकर न्याय की गुहार लगाइए है.

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!