आसाम से आता था आजमगढ़ जिले में गांजा: पुलिस और SOG ने की छापेमारी 6 कुंतल 19 किलोग्राम गांजे के साथ गांजा तस्कर गिरफ्तार

कब्जे से बरामद गांजा अर्न्तराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 70 लाख रूपयें !

आजमगढ़ :  रौनापार थाने की पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने छापेमारी करते हुए 6 कुन्तल 19.25 कि0ग्रा0 अवैध गांजा के गांजे के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से बरामद गांजे की कीमत अर्न्तराष्ट्रीय बाजार में 70 लाख रूपए से अधिक बताई जा रही है। इस गांजे को होली के त्योहार पर खपाना था। इस गांजे को मैजिक वाहन से बरामद किया गया है।

 

रात्रि को थाना रौनापार व स्वाट की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा महुला गढवल बंधा पर स्थित कैंची मोड़ के पास से चेकिंग करते वक्त  संदिग्ध मैजिक वाहन को रोका गया तलाशी ली गई तो उक्त वाहन मे नाजायज गांजे को सरपत से छिपा कर लदा हुआ देखा। जिसे मौके पर ही राजपत्रित अधिकारी की मौजूदगी मे तलाशी ली गई तो वाहन मे 06 कुन्तल 19.25 कि0ग्रा0 अवैध गांजा पाया गया। वाहन चालक शैलेन्द्र उर्फ मिन्टू राय पुत्र रामबदन राय निवासी कुरूंगा थाना दोहरीघाट जनपद मऊ को मौके से ही समय करीब रात्रि 12.15 बजे पुलिस हिरासत में लिया गया।

पुलिस छुपते-छुपाते आ रहा था गांजा तस्कर

गिरफ्तार शैलेन्द्र उर्फ मिन्टू राम ने बताया कि मैं पहली बार असम प्रदेश से अपने मैजिक वाहन पर गांजा को लादकर छुपते-छुपाते आ रहा था कि पुलिस द्वारा मुझे पकड़ लिया गया, उक्त गांजा को मैं अपने घर में ऱखकर वही से जनपद आजमगढ़ व मऊ में गांजा बेचने का कार्य करने वाला था ।

आजमगढ़ में आसाम से लाकर सप्लाई करते थे गांजा तस्कर !

जिले के एसपी हेमराज मीणा ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि यह गांजा आसाम से आ रहा था। जिसे मऊ जिले का रहने वाला शैलैन्द्र उर्फ मिंटू राय लेकर आ रहा था। पुलिस और स्वाट टीम की टीम ने जब महुआ गढवल बंधा पर स्थित कैंची मोड़ के पास से चेकिंग के दौरान संदिग्ध मैजिक वाहन को रोका गया। इसके साथ ही तलाशी ली गई तो उक्त वाहन मे नाजायज गांजे को सरपत से छिपा कर लदा हुआ पाया गया। आरोपी को हिरासत में ले लिया गया।

 

एसपी हेमराज मीणा का कहना है कि पुलिस इस मामले की जांच कर रही है कि इस गांजे का कहां पर डिलेवर किया जाना था। इसके साथ ही इसमें और कौन लोग शामिल हैं। जिनकी तलाश कर उनके विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस अभियान में रौनापार थाने के प्रभारी अनुपम जायसवाल, एसओजी टीम के संजय सिंह, सर्विलांस टीम के अतुल कुमार मिश्र और उमेश यादव शामिल रहे।

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!