



दिल्ली, न्यूज़ एजेंसी : दिल्ली में नए मुख्यमंत्री के राजतिलक तैयारी शुरू हो गई है। जानकारी के अनुसार 20 फरवरी को दिलवालों के शहर दिल्ली में बीजेपी की सरकार का गठन होने की संभावना है। हालांकि, अबतक औपचारिक तौर पर किसी तरह का कोई ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन 20 फरवरी की शाम साढ़े 4 बजे शपथ ग्रहण समारोह हो सकता है। शपथग्रहण समारोह में 200 से ज्यादा सांसदों के शामिल होने की उम्मीद है। इसके अलावा NDA के मुख्यमंत्री और हजारों साधु-संत भी दिल्ली के मुख्यमंत्री के शपथग्रहण समारोह में शामिल होने की संभावना है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कार्यक्रम का आयोजन दिल्ली के रामलीला मैदान में बड़े स्तर पर किया जाएगा, और इसमें तकरीबन 1 लाख लोगों के आने की उम्मीद की जा रही है।
#WATCH दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण समारोह के लिए रामलीला मैदान पर तैयारियां की जा रही है। pic.twitter.com/ORiiuh6sAF
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 17, 2025

दिल्ली बीजेपी का शपथ ग्रहण को लेकर बड़ी बैठक खत्म
वहीं दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी की दिल्ली इकाई की सोमवार शाम को जारी बड़ी बैठक खत्म हुई। बैठक में शपथ ग्रहण समारोह को लेकर चर्चा की गई। इस बैठक में विनोद तावड़े, तरुण चुघ के अलावा दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा मौजूद रहे। कार्यक्रम की व्यवस्थाओं की देखरेख के लिए भाजपा महासचिव विनोद तावड़े और तरुण चुघ को प्रभारी नियुक्त किया गया है।

Author: PhoolpurExpressNews
Post Views: 368