



जब्त की गयी एक ट्रैक्टर नीलाम…
आजमगढ़ : गैगेस्टर एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्तों के विरूद्ध धारा 14(1) द0प्र0सं0 की कार्यवाही कर आपराध जगत से अर्जित सम्पत्ति के जब्तीकरण की कार्यवाही करने के आदेश के अनुपालन में गैंगेस्टर एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त की जब्त वाहन एक मो0सा0 हिरो सुपर स्पलेन्डर नं0 UP50BU3219 तथा एक ट्रैक्टर UP50BD1285 को जब्त थाना प्रांगण में खड़ा किया गया था कि आदेशानुसार उच्चाधिकारीगण माल निस्तारण अभियान के तहत क्षेत्राधिकारी सगड़ी व थानाध्यक्ष रौनापार आजमगढ़ के नेतृत्व तहसीलदार सगड़ी की अध्यक्षता में थाना स्थानीय के अधिकारी/ कर्मचारीगण मौजूदगी में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 357/2022 धारा 3(1) गैंगेस्टर एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त की धारा 14(1) द0प्र0सं0 के तहत जब्त वाहन एक मो0सा0 हिरो सुपर स्पलेन्डर नं0 UP50BU3219 तथा एक ट्रैक्टर UP50BD1285 का नियमानुसार निलामी की कार्यवाही किया गया.
जिसमे कुल 08 लोगों द्वारा प्रतिभाग किया गया। मो0सा0 हिरो सुपर नं0 UP50BU3219 जिसका क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी आजमगढ़ द्वारा न्यूनतम मूल्य 61,600/- रुपये तय किया गया था तथा पावर ट्रैक ट्रैक्टर नं0 UP50BD1285 जिसका मूल्य 3,25000/- निर्धारित किया गया था। नीलामी के क्रम मे मो0सा0 सुपर स्प्लेण्डर का न्यूनतम मूल्य अधिक होने के कारण किसी के द्वारा उक्त मो0सा0 को क्रय नही किया गया जबकि पावर ट्रैक्टर को 3,31000/- रुपये मे नीलामी किया गया।
