कब्रिस्तान गेट के सामने से अतिक्रमण न हटाए जाने से नाराज सभासद व स्थानीय लोगों ने रोका जलकल की बोरिंग !

विकास कार्य में रोड़ा बना अतिक्रमण…!

फूलपुर, आजमगढ़। नगर पंचायत क्षेत्र के पुराना मिर्चा मंडी ईदगाह कब्रिस्तान के पास नगर पंचायत प्रशासन द्वारा निर्देशित जलकल की बोरिंग करने जा रहे कर्मचारियों को ईदगाह कब्रिस्तान इंतजामिया कमेटी, सभासद व स्थानीय लोगों द्वारा रोका गया, लोगों का कहना था कि इस स्थान पर पूर्व से ही एक व्यक्ति द्वारा अतिक्रमण किया गया है जिसको लेकर शिकायत करने के बाद एसडीएम फूलपुर द्वारा इस अतिक्रमण को हटाने के लिए नगर पंचायत प्रशासन को कहा गया है, लेकिन अभी तक यह अतिक्रमण नहीं हटा ऊपर से नगर पंचायत प्रशासन द्वारा सरकारी योजना के नाम पर स्थाई अतिक्रमण करने का प्रयास किया जा रहा है जिस का हम सभी लोग खुले आम विरोध करते हैं वही इस संबंध में एक बार पुनः एसडीएम व स्थानिय कोतवाली को प्रार्थना पत्र दिया गया इस मौके पर प्रमुख रूप से सूफियाना अहमद, मिस्टर अंसारी, असदुल्ला फूलपुरी, मोहम्मद आकिब, आरिफ आजम, सभासद रिजवान, मनोज, रफीक फूलपुरी ज़ेड एफ एम, साकिब, अब्दुल समद, फैजुल्ला, अत्ताउल्लाह, शिवम बरनवाल सहित आदि लोग रहे।

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!