बसनहीं पुलिस ने हथियार के साथ एक युवक को किया गिरफ्तार मामला दर्ज कर भेजा जेल

(ब्यूरो चीफ / चेतन सिंह ) सहरसा : सोनवर्षा राज प्रखंड क्षेत्र के बड़गांव मोड़ के समीप स्थित एक युवक को एक देसी कट्टा के साथ बसनहीं थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार अपराधी बसनहीं थाना क्षेत्र के बड़गांव गांव निवासी विनोद झा का पुत्र सरगम कुमार झा 22 वर्षीय बताया जाता है।उक्त बाबत बसनहीं अध्यक्ष कुलवंत कुमार ने बताया कि रविवार को गस्ती के कर्म में बसनहीं थाना पुलिस अपने गस्ती बाल के साथ बड़गांव नहर साइफन से अतलखा के और आ रहे थे बड़गांव मोड़ के पास एक युवक पुलिस गाड़ी देखकर भागने लगा शंका होने पर युवक को पीछा किया गया। बसनहीं पुलिस बल के द्वारा खदेड़ कर सरगम झा को पकडा गया । तलाशी लेने के दौरान उसके कमर से एक देसी कट्टा बरामद किया गया और उसे थाना लाया गया।हथियार के साथ गिरफ्तार व्यक्ति के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत सहरसा भेज दिया गया।

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!