



(ब्यूरो चीफ , चेतन सिंह ) BIHAR : दलित महिला के साथ हुए अत्याचार के बावजूद नामजद अभियुक्त की गिरफ्तारी नहीं होने पर मंगलवार को एक दिवसीय धरना एवं विरोध मार्च का आयोजन किया गया।सहरसा स्टेडियम के गेट पर एक दिवसीय धरना एवं शंकर चौक तक पैदल विरोध मार्च निकला गया। पीड़िता के पति अमृत सिन्हा ने बताया कि कायस्थ टोला में मेरी पत्नी दलित महिला के साथ घरेलू हिंसा एवं मारपीट की गई। इसकी शिकायत नगर थाना में कांड संख्या 1053/24 एवं 793/ 24 दर्ज हुई है।लेकिन 3 महीने बीतने के पश्चात भी गिरफ्तारी नहीं होना आश्चर्यजनक है।जबकि इस घटना के संदर्भ में पुख्ता सबूत एवं सीसीटीवी साक्ष्य मौजूद रहने के बावजूद अब तक कोई कार्रवाई नहीं किया गया है।धरनार्थियों ने कहा कि नामजद अभियुक्त की गिरफ्तारी शीघ्र नहीं की गई तो अनवरत आंदोलन चलता रहेगा।उन्होंने बताया दलित महिला के साथ हुए अत्याचार के दोषी की शीघ्र गिरफ्तारी करने की मांग की गई।इस मौके पर धरना कार्यक्रम की अध्यक्षता जॉ निसार असगर के द्वारा किया गया।जिसमें मीर रिजवान,बौआ झा,सुमित सिंह,अजय झा, छोटू मिश्रा, विशाल सिंह,बंटी सिंह, अंकित सिंह एवं मनोज यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि सभ्य समाज में छुआछूत एवं अस्पृश्यता का कोई स्थान नहीं है।ऐसे में दलित महिला के साथ दुर्व्यवहार एवं और असमानता का व्यवहार कहीं से उचित नहीं है।पीड़िता आम्रपाली तायडे को रसोई घर एवं पूजा घर में नहीं जाने देना एवं जाति सूचक संबोधन कानूनी हिंसा माना गया है।वहीं अपने देश में अनुसूचित जाति एवं जनजाति के ऊपर अत्याचार करने वाले लोगों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाती है लेकिन इस मामले में प्रशासन की अनदेखी रहस्य से भरी हुई है। जो जांच का विषय है।वक्ताओं ने दोषी लोगों को अभिलंब गिरफ्तार किए जाने की मांग की।इस अवसर पर अमृत सिंहा, आम्रपाली तायडे,प्रवीण आनंद, विनोद झा,निसार,सुमित सिंह,सुजीत शर्मा सहित अन्य मौजूद थें।
