खेलने के दौरान सुरसर नदी में गिरने से एक तीन वर्षीय बालक की मौत

Share

फुलपुर एक्सप्रेस / सहरसा के सोनवर्षा राज प्रखंड क्षेत्र के स्थानीय थाना क्षेत्र के मैना गांव में सोमवार कि दोपहर खेलने के दौरान सुरसर नदी में गिरने से एक तीन वर्षीय बालक प्रियांशु कुमार की डूबने से मौत हो गई।ग्रामीणों के द्वारा शव को बाहर निकाल कर आनन फानन में पीएचसी सोनवर्षा लाया गया।जहाँ चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।घटना के बाबत मिली जानकारी अनुसार मैना वार्ड नंबर तीन निवासी सनोज यादव का अपने घर से थोड़ी दूर पर नदी किनारे अवस्थित वासा पर बच्चा खेल रहा था व उसकी माता मवेशी का चारा बांध रही थी। कि खेलने के दौरान अचानक बच्चा सुरसर नदी में जा गिरा।जिसके बाद परिजनों के शोर मचाने पर ग्रामीणों के द्वारा बालक को नदी से बाहर निकाला गया।घटना के बाद पूरे गांव में जहाँ मातमी सन्नाटा छा गया।वहीं परिजनों में कोहराम मच गया।और देखने वाले लोगों की भीड़ जुटने लगी।परिजनों के विलाप से हर आने जाने वाले लोगों की आंखें नम हो जाता था ।जबकि मृतक बालक की माता काजल देवी रोती बिलखती बार बार बेहोश हो जाती थी।जबकि गांव की अन्य महिला उसे शांत करने में जुटी हुई थी।घटना की सूचना मिलते ही सोनवर्षा राज थाना पुलिस पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सहरसा भेजकर अग्रतर कारवाई में जुट गए।

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई
error: Content is protected !!