



( ब्यूरो चीफ / चेतन सिंह ) सिमरी बख्तियारपुर/ सहरसा : प्रखंड क्षेत्र के सीटानाबाद उत्तरी पंचायत के राजीव गांधी केंद्र में मुखिया मोहम्मद रिजवान की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत मनरेगा योजना के तहत पंचायत में खेल मैदानों के निर्माण की स्वीकृति दी जा चुकी है,जिसमें सीटानाबाद उत्तरी पंचायत में भी स्थल का चयन वॉर्ड नं० 09 के कोशी प्रोजेक्ट केंपस में किया जा चुका है। जिसका भौतिक सत्यापन के उपरांत कार्यक्रम पदाधिकारी (मनरेगा) द्वारा तकनीकी स्वीकृति एवं प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की जा चुकीं है। बैठक में सर्वसम्मति से खेल मैदान बनाने का प्रस्ताव पारित किया गया एवं बहुत जल्द खेल मैदान का शिलान्यास सिमरी बख्तियारपुर विधायक मोहम्मद यूसुफ सलाउद्दीन के द्वारा किया जाएगा। बैठक में सरपंच मोहम्मद हैदर अली,रंजीत शर्मा पुर्व मुखिया मो. इमामुल हक,मो नकीब उद्दीन, अजय कुमार,प्रताप गांधी,श्याम सुंदर शर्मा,रमेश शर्मा,नोमान सर,मो. अंजार आलम,इमरान खान, मो.शहाबुद्दीन,वकील चौधरी,राजू चौधरी, दानिश अंसारी,नौशाद,मजीद खान,लालेंद्र शर्मा,अनिल पासवान,विपिन शर्मा आदि लोग मौजूद थे।
