



मुकदमा नहीं उठाने के आक्रोश में चलाई थी गोली
पत्नी सहित चचेरी सास जख्मी
बीच बचाव में उतरे ससुर के सिर पर कट्टे की वट से किया हमला हुए जख्मी
( ब्यूरो चीफ / चेतन सिंह ) सहरसा जिले के पस्तपार थाना क्षेत्र के पस्तपार पंचायत स्थित ठाढ़ी गांव, वार्ड नंबर – 5 में गुरुवार की देर शाम आक्रोशित पति ने मुकदमा उठाने की धमकी देते अपने ससुराल पहुंच कर पत्नी पर गोली चलाया। जिसकी चपेट में आ कर पत्नी सहित चचेरी सास जख्मी हुए। जबकि बीच बचाव में उतरे ससुर के सिर पर कट्टे की वट से प्रहार कर जख्मी कर दिया गया। जिसकी सूचना पर पहुंची पुलिस टीम जख्मी को मेडिकल कॉलेज अस्पताल मधेपुरा में भर्ती कराया।
जख्मी महिला रूपा देवी के चाचा अर्जुन साह ने बताया कि सौर बाजार थाना क्षेत्र के काॅप बाजार, वार्ड नंबर – 9 निवासी रामखेलन साह के पुत्र मुन्ना कुमार साह के साथ उनके भाई बालकृष्ण साह की पुत्री रूपा कुमारी की शादी हुई थी। जिसमें दो लड़का 8 वर्ष शिवम कुमार और दूसरा 5 वर्ष का सत्यम कुमार है। लेकिन कुछ वर्षों से पति-पत्नी के बीच अक्सर विवाद होते रहता था। जिसके कारण वर्ष 22 में महिला थाना में मामला दर्ज कराया गया था। जो अभी न्यायालय में चल रहा है।
उन्होंने आगे बताया कि गुरुवार को पति-पत्नी न्यायालय में उपस्थित हुए थे। देर शाम को अचानक दमाद मुन्ना कुमार साह उनके गांव पहुंचे। फिर आंगन में घुसकर खाना बना रही अपनी पत्नी रूपा कुमारी पर गोली चला दिया। जिसमें रूपा कुमारी के बगल में बैठी उनकी चाची किरण देवी भी जख्मी हो गए थी। गोली की आवाज सुन कर पहुंचे ससुर बालकृष्ण साह बीच-बचाव करने लगे। लेकिन सनकी दामाद ने उनके सिर पर देसी कट्टा से प्रहार कर जख्मी कर दिया। गोली रूपा कुमारी के दाहिना बांह को छुते बगल बैठी चाची किरण देवी के दाहिना बांह में जा लगी थी। उन्होंने आगे बताया कि फिर हो हल्ला पर जुटे लोगों ने दामाद मुन्ना को पकड़ लिया था। पस्तपार थाना अध्यक्ष पंकज कुमार यादव थाना अध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि आरोपी दामाद मुन्ना कुमार साह को एक देसी कट्टा , उनके 7 जिंदा कारतूस और एक खोखा के साथ गिरफ्तार किया गया था। मौके पर पुलिस अवर निरीक्षक प्रीति कुमारी, अमरजीत कुमार, जितेंद्र कुमार के साथ पुलिस बल मौजूद थे।
