गाजीपैता गांव से देशी शराब सहित बनाने वाले उपकरण सोनवर्षा पुलिस ने किया बरामद

Share

( ब्यूरो चीफ / चेतन सिंह ) सोनवर्षा राज सहरसा प्रखंड क्षेत्र के थाना पुलिस ने बीते शनिवार की रात सूचना के आधार पर गाजीपैता स्थित एक बगीचा में शराब निर्माण लगभग 30 लीटर देशी शराब के साथ उपकरण बरामद किया गया। जबकि तस्कर भागने में सफल रहा। इस मामले को लेकर सोनवर्षा राज थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि थाना पुलिस को विराटपुर पंचायत के गाजीपैता के एक बगीचे में अवैध शराब निर्माण किए जाने की सूचना मिलने पर छापामारी की गई। छापेमारी के दौरान लगभग 30 लीटर अवैध देशी शराब तथा शराब बनाने का उपकरण में गैस सिलेंडर , चूल्हा, वर्तन सहित अन्य सामान बरामद किया गया। हालांकि छापेमारी के दौरान तस्कर फरार होने में सफल रहा। उक्त मामले में मामला दर्ज कर अग्रिम करवाई की जा रही है।

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई
error: Content is protected !!