



मिठाई विक्रेता की हत्या….
आजमगढ़। पवई थाना क्षेत्र के सरायपुर चट्टी पर सड़क के किनारे मिठाई की दुकान चलाने वाले मिठाई विक्रेता की धारदार हथियार से सिर कूंच कर हत्या का मामला सामने आया है। मिठाई विक्रेता रामाशंकर यादव 50 पुत्र वंशराज यादव के चेहरे पर चोट के निशान भी थे। सुबह रोज की तरह नहीं उठने पर जब मच्छरदानी के अंदर लोगों ने रजाई उठाई तब रक्त रंजित डेड बॉडी देखकर सभी सन्न रह गए। हत्यारों ने हत्या करने के बाद रजाई ओढ़ा दी थी। घटना के समय रमाशंकर अपनी दुकान पर अकेले ही रोज की तरह सो रहे थे और लगभग 20 वर्षों से वह अपनी दुकान में इसी तरह से अकेले सोते थे। आजमगढ़ में मिठाई विक्रेता की सिर कूंच कर हत्या:दुकान पर सोते समय आरोपियों ने दिया घटना को अंजाम, ओढा दी थी रजाई । 5 घंटे पहले सुबह रोज की तरह नहीं उठने पर जब मच्छरदानी के अंदर लोगों ने रजाई उठाई तब रक्त रंजित डेड बॉडी देखकर सभी सन्न रह गए। हत्यारों ने हत्या करने के बाद रजाई ओढ़ा दी थी। घटना के समय रमाशंकर अपनी दुकान पर अकेले ही रोज की तरह सो रहे थे और लगभग 20 वर्षों से वह अपनी दुकान में इसी तरह से अकेले सोते थे। मिठाई विक्रेता बीती रात घटनास्थल से करीब 5 किलोमीटर दूर भूखाली गांव में शादी समारोह में शामिल होने गए थे। और अपने दुकान की भट्टी जलाने के लिए उपली लेकर अकेले साइकिल से दुकान पर आए थे इसके बाद रोज की तरह वह दुकान पर सो गए। वही स्थानीय लोगों का कहना है कि रमाशंकर की किसी से कोई रंजिश नहीं थी। उनकी दुकान इलाके में सबसे अच्छी चलती थी।
Media error: Format(s) not supported or source(s) not found
Download File: https://phoolpurexpressnews.in/wp-content/uploads/2024/12/VID-20241205-WA0423.mp4?_=1घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस डॉग स्क्वायड फॉरेंसिक टीम मामले की जांच में जुट गई है। इस बारे में जिले के एसपी हेमराज मीणा का कहना है कि हत्या के मामले में परिजनों ने दो लोगों को आरोपित किया है। जिनसे पुराना विवाद था। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है। जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।
