श्री नारायण हॉस्पिटल में पहली बार बरोंकोस्कोपी के सहारे बच्चे के जबड़े का सफल ऑपरेशन किया गया

Share

( रिपोर्ट– ब्यूरो चीफ /चेतन सिंह ) बिहार, सहरसा। 10 साल पहले किसे पता था ये जो श्री नारायण मेडिकल कॉलेज खुल रहा है वह कोसी के लोगों के लिए जीवन दायनी बनेगा. यहाँ ना केवल किफायती दरों पर ईलाज हो रहा है बल्कि मरीज को भरपूर सटिस्फेक्शन भी मिल रहा है. आज मैं ऐसे मरीज के बारे में लिख रहा हूँ, जिसका जबड़ा पिछले एक साल से फसा हुआ था, जिसके कारण बच्चे का मुंह खुलना बंद हो गया था लेकिन हाय रे गरीबी जो जीने की आस के साथ सभी अरमानों को जला कर राख कर देती है, ऐसे लोगों के लिए श्री नारायण मेडिकल इंस्टिट्यूट एंड हॉस्पिटल तेजी से सहारा बनकर उभर रहा है. मात्र 13 वर्ष का सुभांश अपने पिता अखिलेश पासवान करोती बाजार के साथ जब हॉस्पिटल आया तो यहाँ के डेंटल स्पेस्लिस्ट डॉ. समीर प्रियदर्शी ने देखा और मरीज को आयुष्मान के तहत भर्ती करबाया फिर सफल ऑपरेशन कर जबड़ा खोल दिया, अब सुभांश फिरसे सामान्य जीवन जीने के लिए तैयार है, वह सामान्य तरीके से फिर से खा पी सकेगा. कहने का गरज यहकि हारे लोगों के लिए श्री नारायण मेडिकल कॉलेज हरि नाम से कम नहीं है. सुभांश के ऑपरेशन में डॉक्टर समीर के अलावे एनेस्थेसिया स्पेस्लिस्ट डॉ. विकास सिंह व ओ टी इंचार्ज संजय मुख़र्जी संग श्री नारायण मेडिकल कॉलेज की पूरी टीम का महत्ती योगदान रहा. इस पूरे ऑपरेशन में पहली बार वीडियो बरोंकोस्कोप डॉ. विकास ने किया. इसतरह का ऑपरेशन कोसी इलाके में किसी हॉस्पिटल द्वारा पहलीबार किया गया. बच्चे के अभिभावक ने संस्थान के संस्थापक श्री आर के सिंह, कामेश्वरी कुमारी और सेंटर हेड कौशल किशोर का आभार व्यक्त करते हुए कहाकि ऐसी बेहतरीन सुविधा उनके जैसे गरीब आदमी को मिला यह भुलाया नहीं जा सकता. हर बीमारी के ईलाज के लिए श्री नारायण मेडिकल इंस्टिट्यूट एंड हॉस्पिटल से बढ़ कर और हो नहीं सकता.

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई
error: Content is protected !!