( रिपोर्ट– चेतन सिंह ) सोनवर्षा राज सहरसा राज प्रखंड क्षेत्र के काशनगर थाना क्षेत्र मौरा चौक के समीप अज्ञात हथियार बंद नकाबपोस से मिलकर विपक्षी मौरा गांव वार्ड 08 निवासी अजय राम व सिवनारायण राम दोनो के पिता स्वर्गीय मंगल राम एवं पावो देवी पति स्वर्गीय मंगल राम ने खाता संख्या 28 खेसरा संख्या 131 रकवा 14 डिसमिल थाना नंबर 60 पर जबरन कब्जा कर जेसीबी से मिट्टी कटवा लिया पीड़ित बसनही थाना क्षेत्र जमुनिया वार्ड 11 निवासी महेश कुमार पिता विलास मेहता स्थानीय थाना काशनगर में 19 नवंबर को लिखित आवेदन देकर कार्यवाही की मांग किया था पीरित द्वारा थाना में आवेदन देने के बावजूद विपक्षी दबंगों पर थाना अध्यक्ष द्वारा कार्यवाही नही किया गया अंत में पीड़ित ने परेशान होकर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को आवेदन देकर कार्यवाही का मांग किया दिए आवेदन ने पिरित ने बताया है कि जमीन बिक्रेता स्वयं मुझे केवला के माध्यम से बिक्री किया है जो की स्वयं विक्रेता के नाम से खतियान में भी अंकित है बावजूद कुछ दबंगों ने जबरन हथियार के बल पर जमीन कब्जा कर घर बना रहा है जब भी काशनगर थाना अध्यक्ष को मामले की जानकारी दी जाती है तो उसके द्वारा बताया जाता है की वो अपने हिस्से के जमीन में घर बना रहा है। जबकि 131 खेसरा के जमीन में कुल रकवा 40 डिसमिल है दबंगों द्वारा अपना जमीन छोड़कर मेरे जमीन में घर का निर्माण किया जा रहा है। इस बाबत सिमरी बख्तियारपुर एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर ने बताया कि मामले की जांच कर कार्यवाही की जाएगी।