गांव के मुखिया घर घर जाकर लोगों को आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए कर रहे जागरूक

सहरसा । ( रिपोर्ट– चेतन सिंह ) सिमरी बख्तियापुर के मोहनपुर पंचायत गांव के मुखिया संजीव जैसवाल गांव के हर घर घर जाकर लोगों को कर रहे आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु जागरूक वही मुखिया संजीव जैसवाल का कहना है कि मुखिया होने के कारण ये मेरा दायित्व है कि गांव की जनता को सरकार की तरफ से मिलने वाली हर सुविधा का लाभ समय रहते उठाना चाहिए गांव में जो किसान खेती के माध्यम से अपने बच्चों को उच्च शिक्षा प्रदान कर उन्हें अच्छे मुकाम पर देखना चाहते है लेकिन बढ़ती बीमारियों को लेकर भी उन्हें तैयार रहना चाहिए जो किसान मुश्किल से अपने बच्चों को दिन रात मेहनत करके अच्छी शिक्षा देने की कोशिश कर रहे है वही अगर किसान बढ़ती उम्र और अच्छे खान पान का इस्तेमाल न करे तो वह बीमार पड़ जाते है। जिसके कारण बच्चों के परिवार की चिंता पैसे जमा कर बच्चो के पढ़ाई में और उनके रोजमर्रे की जरूरतों में ही खर्च हो जाते है। वही मुखिया संजीव जैसवाल ने कहा कि अगर हर घर के किसान भाई स्वस्थ रहेगे तभी तो वह अपने और अपने परिवार की जरूरतों को पूरा कर पाएंगे और तभी वह अपने बच्चों की परवरिश अच्छे तरीके से कर पाएंगे ताकि गरीब किसान के बच्चे भी पढ़ लिखकर अच्छे अफसर बन जाए तो कितना अच्छा होगा किसानों के पास खेती करने के लिए और अच्छे बीज खाद खरीदने के लिए पैसे भी होंगे और उनके बच्चों से उनका भविष्य भी अच्छा रहेगा।

ये भी पढ़ें...