पूर्व मंत्री सह समाजसेवी के द्वारा जोनल जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ उद्घाटन

Share

कबड्डी प्रतियोगिता 

( रिपोर्ट -चेतन सिंह ) बिहार : सहरसा के आउटडोर स्टेडियम में जोनल जूनियर बालक कब्बड्डी प्रतियोगिता 2024 का आयोजन हुआ सफल उद्घाटन जिसका उद्घाटन नगर विधायक सहरसा डॉ.आलोक रंजन (पूर्व मंत्री कला संस्कृति तथा खेल) ने किया रिबन काटकर हुआ शुभारंभ

उपयुक्त कार्यक्रम में उपस्थित कबड्डी संघ सहरसा के उपाध्यक्ष डॉक्टर आर के रबी उपाध्यक्ष पंकज गुप्ता, संरक्षक सुनील कुमार झा, सचिव आशिष रंजन सिंह, संयुक्त सचिव तुषार कात्यायन ऑफिशियल मुरली कुमार सहित अन्य कई खिलाड़ी उपस्थित रहे। जिसमें पूर्व मंत्री सह विधायक आलोक रंजन ने खेल रहे बच्चों से परिचय प्राप्त कर टॉस कर बच्चो का मनोबल बढ़ाया तथा बच्चों को खेल में हो रही कमी पर हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया।

सचिव आशीष रंजन सिंह ने कहा आज सहरसा में छ: जिलों की टीम खेलेगी जिसमें कटिहार, पूर्णिया, मधेपुरा, सुपौल, अररिया और सहरसा में शानदार मैच होगा। वही उपाध्यक्ष डॉ. रवि ने कहा बच्चा कबड्डी खेले और सहरसा का नाम रोशन करे ये माटी का खेल है और बच्चे माटी से जुड़े रहे यही कोशिश हमलोगों की रहती हैं।वही उपाध्यक्ष पंकज गुप्ता ने कहा हम लोग चाहते हैं बच्चे सहरसा का नाम रोशन करे साथ ही साथ राज्य तथा देश का नाम रौशन करे।वही संरक्षक सुनील कुमार झा ने ग्राउंड पर नारियल फोर मैच का शुभारंभ किया ।

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई
error: Content is protected !!