( रिपोर्ट – गोपेश यादव ) सोनवर्षा राज, सहरसा : सोनवर्षा राज सहरसा प्रखंड क्षेत्र में पैक्स चुनाव को लेकर मंगलवार को नामांकन के दूसरे दिन कुल 83 प्रत्याशियों ने अपना अपना पर्चा दाखिल किया। जिसमें विभिन्न पैक्सों में अध्यक्ष पद के लिए 20 तथा सदस्य हेतु 63 अभ्यर्थियों नेअपना अपना पर्चा दाखिल किया। नामांकन को लेकर पूरे दिन प्रखंड मुख्यालय में लोगों की भीड़ जुटी रही।और फूल माला सहित अबीर गुलाल कि विक्री जमकर हुई। जबकि नामांकन दाखिल कर वापस लौटने के बाद उम्मीदवार को उनके समर्थक के द्वारा फूलों का माला से लादकर अबीर गुलाल लगाते हुए जमकर नारेबाजी किया।समर्थकों की भीड़ देखते ही बनता था।लगमा पंचायत से अध्यक्ष पद के लिए चंदन कुमार सिंह, शाहपुर से मनिष कुमार सिंह, विराटपुर से मनोरंजन सिंह,शंभू सिंह, बडगांव से गौरव कुमार सिंह, मोकमा से प्रमोद मेहता ने नामांकन दाखिल किया।मालूम हो कि पहले दिन अध्यक्ष पद के लिए 13 व कार्यकारिणी सदस्य पद पर 26 उम्मीदवार ने नामांकन पत्र दाखिल किया।पैक्स चुनाव को लेकर मंगलवार से नामांकन का सिलसिला प्रारंभ हुआ है जो आगामी 21 नवम्बर तक जारी रहेगा। 26 नवम्बर को संविक्षा उपरांत अभ्यर्थियों को चुनाव चिन्ह का आवंटन करने के बाद 3 दिसंबर को मतदान व मतगणना किया जाना।