सहरसा कांग्रेस से होंगे दो डिप्टी, सी0एम0–राष्ट्रीय सचिव

बिहार। ( रिपोर्ट– चेतन सिंह ) जिला कांग्रेस कार्यालय में जिला, प्रखंड के कोंग्रेसी पदाधिकारीयों और कार्यकर्त्ताओं की संगठन को मज़बूती प्रदान करने के लिए जिला अध्यक्ष मुकेश कुमार झा की अध्यक्षता में बैठक हुई l

इस बैठक में जनाव शाहनवाज़ आलम, राष्ट्रीय सचिव, अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी सह बिहार प्रभारी उपस्थित कांग्रेसजनों को सम्बोधित करते हुये कहा कि — राष्ट्रीय नेता राहुल गाँधी जी लोग काफ़ी प्रभावित हैं और बिहार में आगामी चुनाव स्थानीय मुद्दों को लेकर जोर शोर से लड़ेगी बिहार में दो इंज़न की सरकार फैल हो चुकी है l प्रदेश प्रतिदिन गरीब होता जा रहा है क्योंकि प्रदेश से रोज़ाना हज़ारों लोग मज़दूरी के पलायन कर रहे हैं l

बिहार को छोड़ भारत के किसी प्रदेश के लोग मज़दूरी करने अपने प्रदेश से बाहर नहीं जाते हैं l देश की राजनीति में जाति, धर्म और साम्प्रदायिकता आ गईं है इस वास्ते कांग्रेस सामाजिक समीकरण बनाएगी और आगामी चुनाव हर हालत में जीतेगी l कांग्रेस की सरकार या महागठबंधन की सरकार में पार्टी दो उप मुख्यमंत्री बनाएगी जिसमें एक स्वर्ण जाति से और दूसरा मुस्लिम से होगा l

अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के सदस्य और वरीय नेता डॉ0तारानंद सादा ने कहा कि –वर्ष 25में बटेंगे -कटेंगे वाली सरकार नहीं राहुल जी मोहब्बत वाली सरकार बनेगीऔर क्योंकि मोदीजी देश में नफरत और जाति धर्म फैला कर समाज में भाई भाई से लड़ा कर देश को बाँट रहे हैं, रोज़गार या उद्योग धंधे लगाने के बजाय लोंगो को ठगने की दुकान खोल लिये हैं l इनके राज में जनता त्राहिमाम कर रहीं है और पांच किलो सरकारी राशन पर गरीबी का मज़ाक़ उड़ा रहे हैं l

बिहार के सह प्रभारी राजेश कुमार मिश्रा ने कहा कि –मोदीजी कहते हैं कि भगवान राम को हम लाएं हैं तो मोदीजी के शासन काल में नीरव मोदी और देश से अरवों रूपये लेकर भागे बेईमानों को भारत कब लाएंगे? मोदीजी की अब तक की भष्ट सरकार है l

आज के लम्बी बैठक में :-वरीय नेता केशर कुमार सिंह, प्रदेश डिलीगेट राम सागर पाण्डेय, मो नईम उद्दीन,वरीय उपाध्यक्ष -कुमार हीरा प्रभाकर, चमकलाल यादव, मनोज कुमार मिश्र, तारिणी ऋषिदेव, सुरेंद्र प्रसाद सिंह,बीरेंद्र पासवान, पंकज कुमार सिंह नवीन शंकर झा,प्रेम लाल सादा, वीरेंद्र नारायण सिंह मेयर प्रत्याशी मो0नज़ीर, कोषाध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद जायसवाल, डॉ फिरोज,संजय कुमार सिंह,प्रो0इम्तियाज़ अंजुम, भरत झा,जवाहर झा,प्रवक्ता मो0साकिर हुसैन,रमेश कुमार मंडल,ब्रज किशोर झा बब्बू,मो0महत्ताफ आरिफ,, मो शब्बीर उद्दीन, बैधनाथ झा,ललन सादा, मृतुन्जय सिंह,पंकज पासवान, कामेश्वर सह, मो अकबर, दिवाकांत गिरी,संजय यादव अमीन,बीबी कुलशुम, गुलशन खातून, मो इस्लाम, राज कुमार साह, शुभम कुमार, मो बुलबुल, राजेश भगत आदि उपस्थित थे l

ये भी पढ़ें...