कार्तिक पूर्णिमा; महर्षि दुर्वासा ऋषि के तपोस्थली तमसा मंजूषा संगम दुर्वासा धाम पर 3 दिवसीय मेला की तैयारी पूर्ण

तपोस्थली तमसा और मंजूषा संगम पर 3 दिवसीय मेला 

आजमगढ़ । फूलपुर क्षेत्र के महर्षि दुर्वासा ऋषि के तपोस्थली तमसा और मंजूषा (मझुई – टवस नदी ) संगम दुर्वासा पर तीन दिवसीय लगने वाले कार्तिक पूर्णिमा के मेले को लेकर तैयारियां लगभग पूर्ण हो चुकी हैं, 15 नवंबर शुक्रवार को सुबह 6 बजकर 19 मिनट पर शुरू हो रहे कार्तिक पूर्णिमा स्नान के शुभ बेला पर दुर्वासा के संगम घाट लाखों की संख्या में श्रद्धालु स्नान ध्यान दान करेंगे, गुरुवार को बटोर के साथ 15 को मुख्य स्नान व सोलह को स्थानीय मेला के साथ समापन होगा,

मेला क्षेत्र में जहां खिलौने, गृह उपयोगी आदि सामान की दुकाने, मीना बाज़ार लग चुके है वहीं झूला, मौत का कुंवा, सर्कस आदि भी लग चुका है, फूलपुर दुर्वासा मुख्य मार्ग निर्माणाधीन की स्थिति में जर्जर हालत की वजह से लोगों को आवागमन में दिक्कतें होंगी ही, साथी धूल का गुबार पूरे मेले भर अपना कब्जा जमाए रखेगा, वहीं सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए भी स्थानीय पुलिस प्रशासन उप जिलाधिकारी क्षेत्राधिकार अहरौला थाना, फूलपुर कोतवाली थाना की पुलिस लगी हुई है, साथ ही अग्निशमन दस्ता, रिजर्व पुलिस, महिला पुलिस, एंटी रोमियो स्क्वाड वह खुफिया विभाग के लोग भी मेला परिसर में जमे हुए हैं.

ये भी पढ़ें...