सीडीपीओ ने बिराटपुर में कई केंद्र का किया औचक निरीक्षण सेविका में मची खलबली 

सोनवर्षा राज / सहरसा ( रिपोर्ट– चेतन सिंह) सोनवर्षा राज सहरसा प्रखंड क्षेत्र के स्थानीय सीडीपीओ शांति कुमारी ने मंगलवार को बिराटपुर पैता उत्तर केंद्र संख्या 128 केंद्र संख्या संख्या 129 आंगनबाड़ी केंद्र संख्या गाजीपैता 133 केन्द्र संख्या 245 आंगनवाड़ी केन्द्र संख्या जलसीमा 131केन्द संख्या 181 केन्द्र संख्या 182 का औचक निरीक्षण किया गया। केंद्र पर सेविका व सहायिका ड्रेस में उपस्थित पाई गईं। सीडीपीओ शांति कुमारी ने बताया कि लगातार आंगनबाड़ी केंद्रों का औचक निरीक्षण जारी रहेगा। लगातार केंद्र निरीक्षण से केन्द्र संचालन में महत्वपूर्ण सुधार हुआ है। सेविका व सहायिका को निर्देशित किया गया है कि अपने अपने केंद्रों पर नामांकित बच्चों के साथ समय से उपस्थित रहे और केंद्र की भी साफ सफाई पर ध्यान दें। पोषण ट्रेकर का काम में तेजी लाने को निर्देश दिया गया मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना व प्रधानमंत्री मातृकि बंधना योजना को सही समय फार्म देने का निर्देश दिया गया पोषाहार की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने की बात कही गई। केंद्र संचालन में लापरवाही बरतने वाली सेविकाओं व सहायिकाओं को चिह्नित किया जा रहा है। यदि वे अपने कार्यशैली में समय रहते सुधार नहीं करती हैं तो उन्हें चयनमुक्त करने के लिए वरीय अधिकारियों को अनुशंसा पत्र भेजा जाएगा। पोषाहार निर्माण में लापरवाही बरतने वाली सेविकाओं से राशि की रिकवरी उनके मानदेय से की जाएगी मौके पर उपस्थित महिला पर्यवेक्षक का मुन्नी कुमारी उपस्थित थी ।

ये भी पढ़ें...