पॉकेट (जेब) में रखा मोबाइल अचानक ब्लास्ट, चार जख्मी

Share

सुपौल ( रिपोर्ट– मोहम्मद रहमतुल्ला ) पेंट के जेब में रखा मोबाइल अचानक ब्लास्ट होने से चार लोगों के जख्मी होने का मामला सामने आया है। दरअसल इस घटना में जिसके पेंट के जेब मे मोबाइल फटा वो सख्स गंभीर रूप से घायल हो गया वहीं मौके पर उसे बचाने गए उस सख्स के भाई मां और पिता के हाथ भी हलके रूप से झुलस गए है। सभी घायलों का इलाज अस्पताल में किया गया है।

यह घटना छातापुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर खूंटी वार्ड 3 की बताई जा रही है। कहा गया है कि स्थानीय विजय मंडल किसी काम के सिलसिले में छातापुर जाने के लिए घर से निकल रहे थे। बाइक पर बैठने के पहले उसके जेब से धुआं निकलने लगा। यह देख उसका भाई वहां पहुंचा और उसके जेब में रखे मोबाइल निकालने की कोशिश की। लेकिन तब तक जेब मे रखा मोबाइल अचानक ब्लास्ट कर गया। जिसके बाद उसके पेंट में आग लग गई। जिसके बाद उसकी मां पिता भी दौड़े और उसके पेंट में लगी आग को बुझाने की कोशिश की। इस घटना में जहां विजय मंडल के जांघ में गहरा जख्म हो गया। वहीं उसे बचाने के दौरान उसके भाई मां और पिता के भी हाथ आग बुझाने के दौरान झुलस गई है। घटना के बाद घायलों को CHC छतापुर में भर्ती कराया गया जहां उसका इलाज किया गया है। बताया गया कि वीवो कंपनी का मोबाइल ब्लास्ट किया है जो उसने पांच साल पहले खरीदा था। घटना के बाद परिवार वाले गहरे सदमे में है।

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई
error: Content is protected !!