ज़ेड.एफ.एम सामाजिक संस्था ने कराया फॉगिंग, मच्छर जनित रोगों के प्रति लोगों को किया जागरूक!

Share

सरकारी कार्यालय सहित सार्वजनिक स्थानों पर की गई फॉगिंग…….

फूलपुर एक्सप्रेस 

फूलपुर, आजमगढ़। जेडएफएम सामाजिक संगठन के संस्थापक जीशान अहमद खान के दिशा निर्देश पर फूलपुर तहसील परिसर, फूलपुर कोतवाली, सीईओ ऑफिस, एसडीएम आवास सहित डॉक्टर मोoअजीम शमीमा हॉस्पिटल व अन्य सार्वजनिक स्थानों पर मच्छर जनित रोगों व संचारी रोग के बचाव रोकथाम को लेकर शनिवार की शाम सामाजिक संगठन के द्वारा क्षेत्र में फॉगिंग किए जाने से लोगों को मच्छरों से राहत मिल रही है,

फागिंग के दौरान संस्था से जुड़े लोग

वही फॉगिंग और दवा छिड़काव के दौरान जेड़ एफ एम के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं के साथ कार्य में लगे संस्था के प्रवक्ता रफीक फुलपूरी ने बताया की लोगों को फॉगिंग का कार्य करा के स्वछता के प्रति जागरूक किया गया, ताकि हमारी गलतियों से मच्छरों का प्रकोप ना बढ़े व डेंगू मलेरिया की चपेट में लोग ना आए, साथ ही संगठन के साथी राहुल कुमार आंचल, महेंद्रपुर प्रधान, मनोज गुप्ता, मदनलाल, अनीता, साकिब सिद्दीकी, ज़ैद, संदीप, अरमान, सचिन कुमार आदि लोग मौजूद रहे

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई
error: Content is protected !!