बाल सुधार गृह का डीएम ने किया निरीक्षण, बाल सुधार गृह में होंगे शिक्षक बहाल 

सिंहेश्वर, मधेपुरा (ब्यूरो रिपोर्ट– मुनाजिर आलम ) जिला पदाधिकारी तरनजोत सिंह लगातार क्षेत्र भ्रमण कर रहे हैं. इसी बीच शनिवार को सुखासन पंचायत स्थित बाल सुधार गृह का निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान डीएम ने बाल सुधार गृह के अधीक्षक को बच्चों के बेहतर के लिए कई निर्देश दिए । उन्होंने कहा कि जाने अनजाने बच्चों से कोई न कोई गलती हो गई है ।

यदि बच्चों को ऐसी शिक्षा दी जाय कि वे बाहर निकलकर गुनाह के रास्ते पर न चले । बच्चे देश के भविष्य हैं लेकिन अपराध में रहकर नहीं शिक्षित होकर । इसलिए डीएम ने जिला शिक्षा पदाधिकारी सईद अंसारी को निर्देश दिया कि बाल सुधार गृह में कम से कम दो शिक्षक को अतिशीघ्र बहाल किया जाए । ताकि बच्चे यहां रहकर भी शिक्षा से विमुख न रहे और बाहर निकलकर समाज की मुख्यधारा से जुड़ा रहे । इस दौरान डीएम ने स्थापना काल से ही मनो चिकित्सक की मांग पर कहा कि जल्द ही इस विषय में बात कर जल्द से जल्द बहाली कि प्रक्रिया पूरी की जाएगी ।

डीएम ने बच्चों के स्वास्थ्य पर भी कहा कि समय समय पर चिकित्सक आकर बच्चों की नियमित जांच करें । इस दौरान बीडीओ आशुतोष कुमार, थाना अध्यक्ष बिरेंद्र राम सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!