भूमिहीनों के लिए आवासीय जमीन व पक्का मकान दे नितीश सरकार:-कुंदन
सहरसा, बिहार (रिपोर्ट –चेतन सिंह ) भाकपा माले के नेतृत्व में पुरे बिहार में चल रहे “बदलो बिहार न्याय यात्रा” शुक्रवार को सत्तरकटैया प्रखंड अंतर्गत बिजलपुर पंचायत में भी निकाला गया। बिजलपुर पंचायत के वार्ड नं. 01 से निकले न्याय यात्रा विभिन्न टोलों का भ्रमण किया और जनविरोधी जदयू-भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया।
यात्रा का नेतृत्व माले प्रखंड सचिव अशोक यादव उर्फ बटन, युवा नेता सागर कुमार शर्मा, मो. जमीर आलम, बुलंती देवी आदि नेताओं ने किया। जिसमें पार्टी के दर्जनों महिला व पुरुष समर्थक शामिल थे. इस यात्रा के माध्यम से पार्टी ने अति निर्धन परिवारों को मुख्यमंत्री द्वारा घोषित 2-2 लाख रूपये देने, दलित- गरीबों- महिलाओं और अल्पसंख्यकों पर जारी सामंती हिंसा पर रोक लगाने, भूमिहीनों के लिए आवासीय जमीन व पक्का मकान देने, स्मार्ट मीटर पर रोक लगाने, सभी लोगों की जमीन के कागजात दुरुस्त नहीं होने तक सर्वे पर रोक, स्कीम वर्कर के लिए न्यूनतम मजदूरी, बाढ़–सुखाड़ का स्थाई निदान करने, आरक्षण वृद्धि को 9वीं अनुसूची में शामिल करने, विशेष राज्य का दर्जा देने आदि मुद्दों को उठा रहे है।
“बदलो बिहार न्याय यात्रा” को सम्बोधित करते हुए युवा नेता कुंदन यादव ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार के तरह बिहार में भी जदयू-भाजपा सरकार को जनता के सवालों से कोई लेना-देना देना नहीं है डबल इंजन की सरकार गरीबों के हक-हुकूक को कुचल रही है और उन्होंने कहा स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं का खून चूसने वाले मीटर है सरकार इसको वापस ले। बिजलपुर चौक पर नुक्कड़ सभा को माले नेता अशोक कुमार सुमन, राजद नेता मो. युसूफ साहब, समाजसेवी बसंत यादव, राजकुमार राम, भूपेंद्र यादव, रमेश यादव, उदनारायण यादव सहित अन्य ने सम्बोधित किया।
यात्रा में बरुन राम, शंकर राम, गणेश राम, हरि कुमार, शत्रुघ्न तांती, प्रकाश राम, मीणा देवी, राजकुमार राम, भूपेंद्र यादव, चुन्नी खातून, अनिता देवी सहित दर्जनों पार्टी समर्थक शामिल थे।