विद्दुत कार्यालय में दोनो मीटर लगाया कन्या अभियंता

Share

सहरसा ( ब्यूरो रिपोर्ट- चेतन सिंह ) सोनवर्षा राज सहरसा प्रखंड क्षेत्र स्थित विद्दुत उपभोक्ताओं के घरों में पुराने मीटरों की जगह स्मार्ट मीटर लगाने की प्रक्रिया विद्दुत विभाग द्वारा प्रारंभ कर दी गई है।शनिवार को नगर क्षेत्र स्थित देहद चौक के स्थित करीब 40 उपभोक्ताओं के घर व दुकानों में स्मार्ट मीटर लगाया गया।साथ ही स्मार्ट मीटर को लेकर उपभोक्ताओं के बीच उत्पन्न शंकाओं को दूर करने हेतू प्रखंड मुख्यालय स्थित विद्दुत आपुर्ति कार्यालय प्रशाखा में उपभोक्ताओं के संशय को दूर करने के उद्देश्य से सामान्य व स्मार्ट मीटर की सिरिज भी लगा दी गई।उक्त बाबत कनिय अभियंता अभिषेक आनंद ने बताया की दोनों तरह के मीटरों के माध्यम से किसी कार्यदिवस में कोई भी उपभोक्ता विद्दुत उर्जा खपत का विवरण लेकर अपने शंका का निवारण कर सकता है।साथ ही श्री आनंंद ने बताया की मीटर का रिचार्ज खत्म होने पर प्रत्येक कार्य दिवस में प्रातः 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक ही विद्दुत आपूर्ति काटी जाएगी। साथ ही छूट्टी या रात्री में बिजली नहीं काटी जाएगी।ऐसी स्थिति में उपभोक्ता आराम से रिचार्ज करवा सकते है।

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई
error: Content is protected !!