7 साल के बच्चे को सांप ने डस, अस्पताल में सांप को देखने के लिए जुटी भीड़

Share

बिहार : ( रिपोर्ट – रहमतुल्लाह ) सुपौल के राघोपुर थाना इलाके के फिंगलास पंचायत के वार्ड 2 स्थित के नरहा गांव में गुरुवार की देर शाम घर के आगे खेल रहे 7 साल के बच्चे को सांप ने डस लिया। हालांकि घटना में बच्चा खतरे से बाहर है। जबकि सांप की मौत हो चुकी है। दरअसल नरहा गांव निवासी विजय यादव का बेटा राजा कुमार को सांप ने काट लिया। इसके बाद परिजनों ने सांप को पकड़ लिया। इसके साथ ही बच्चे को रेफरल अस्पताल राघोपुर पहुंचा दिया। इसके अलावा सांप के साथ परिजन अस्पताल पहुंच गए। ड्यूटी पर तैनात डॉ राजेन्द्र गुप्ता ने बताया कि बच्चा खतरे से बाहर है, लेकिन 8 घंटे के लिए निगरानी में रखा गया है। जबकि पॉलीथिन में बांध कर डॉक्टर को दिखाने लाया गया सांप मर गया।

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई
error: Content is protected !!