घर-घर में मौत,.. बिहार में जहरीली शराब से करीब 30 मौतों से मातम

बिहार में जहरीली शराब पीने से मौतों का आंकड़ा 30

सीवान : (रिपोर्ट चेतन सिंह ) बिहार में जहरीली शराब पीने से मौतों का आंकड़ा 30 के करीब पहुंच गया है। सबसे ज्यादा मौतें सीवान जिले में हुई हैं। सीवान प्रशासन ने अबतक 25 लोगों के मौत की पुष्टि कर चुका है। लेकिन स्‍थानीय लोगों का कहना है कि यह आंकड़ा 30 से अधिक है। वहीं कई इलाकों में लोगों की हालत खराब है। जो बचे हैं उनके आंखों की रौशनी चली गई है। पीड़ित लोगों को सीवान, छपरा और पटना के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

सिवान के जिलाधिकारी (डीएम) मुकुल कुमार गुप्ता ने संवाददाताओं को बताया, “बुधवार सुबह करीब 7.30 बजे सूचना मिली कि मगहर और औरिया पंचायतों में कुछ लोगों की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई। अधिकारियों की एक टीम तुरंत मौके पर भेजी गई, जिसने इलाके के 12 और लोगों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा। उनमें से कुछ लोगों की अस्‍पताल पहुंचने से पहले मौत हो गई। हालात ऐसे हैं कि गांव के हर घर में एक लाश है। हर तरफ मातम पसरा हुआ है। मुसहरी टोला में दो महिलाओं का शव अंतिम संस्कार के लिए ले जाया जा रहा था और दो पुरुषों का शव उनके आवास पर अस्पताल से पहुंचा था, जिसके बाद उनका अंतिम संस्कार किया गया।

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पीड़ितों ने कल रात जहरीली शराब पी थी, जिसके बाद वे बीमार पड़ गए। अप्रैल 2016 में नीतीश कुमार सरकार ने बिहार में शराब की बिक्री और सेवन पर प्रतिबंध लगा दिया था। डीएम ने कहा, “जिला प्रशासन ने घटना की तफ्तीश के लिए एक उच्च स्तरीय जांच टीम का गठन किया है। बिहार के मद्य निषेध और उत्पाद शुल्क विभाग के अधिकारियों की एक टीम भी घटना की जांच करने आ रही है।” इस बीच, जिला प्रशासन ने घटना के बाद मगहर और औरिया पंचायतों के दो चौकीदारों को निलंबित कर दिया है। डीएम ने कहा, “स्थानीय थानों के अधिकारियों के खिलाफ भी विभागीय कार्रवाई शुरू की जाएगी।” इसी तरह की एक और घटना में, बुधवार को सारण जिले में कथित तौर पर जहरीली शराब पीने से दो लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!