झपट्टामार कर मिडलैंड माइक्रोफाइनेंस कंपनी के फिल्ड स्टाफ से 98970 रूपये छिनतई कर भागने में कामयाब

Share

शिकायत पर मामला दर्ज कर अपराधी को चिन्हित करने के लिए छापामारी

पतरघट सहरसा। जिले के पस्तपार थाना के पस्तपार-बंधा मुख्य मार्ग स्थित पुल के निकट बीते सोमवार की देर शाम एक बाइक पर सवार तीन झपट्टामार हथियारबंद अपराधी द्वारा ने मिडलैंड माइक्रोफाइनेंस कंपनी के कलेक्शन एजेंट से 98 हजार 970 रूपए की छिनतई के घटना को अंजाम देकर भागने में कामयाब रहा। जिनके शिकायत पर मामला दर्ज कर अपराधी को चिन्हित करने के लिए छापामारी की जा रही है।

पीड़ित मिडलैंड माइक्रोफाइनेंस कंपनी के कलेक्शन एजेंट और भागलपुर जिले के इस्माइलपुर थाना क्षेत्र के कमलाकुण्ड गांव निवासी रमेश यादव के पुत्र अमित कुमार ने बताया कि वे एक सहकर्मी सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के महेसुआ गांव निवासी रामकृष्ण यादव के पुत्र संतोष कुमार के साथ बाइक से बंधा गांव से कुल 98 हजार 970 रूपए लेकर सहरसा के लिए निकले था।जैसे ही वे लोग पुल के निकट पहुंचे।तभी एक अपाची बाइक पर सवार तीन अज्ञात हथियारबंद अपराधी उनके बाइक के सामने आ गया।जिसे बचाने में वे लोग गिर गए।तभी अपराधी उनका पिठू बैग को झपट्टामार छीन लिया।जिसे लेकर वे फरार हो गए।पस्तपार ओपी अध्यक्ष पंकज कुमार यादव ने बताया कि घटना की सूचना मिली थी। उनकी शिकायत पर पस्तपार थाना कांड संख्या – 34/24 दर्ज करते कार्रवाई की जा रही है। जल्द ही अपराधी की गिरफ्तारी होगी।

सहरसा ब्यूरो रिपोर्टर / चेतन सिंह

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई
error: Content is protected !!