



घायल युवक हायर सेंटर रेफर
बिहार : मधेपुरा में मंगलवार की देर शाम बदमाशों ने एक युवक को गोली मारकर घायल कर दिया। घायल युवक को सदर अस्पताल से हायर सेंटर रेफर कर दिया। घटना घैलाढ़ ओपी क्षेत्र के रतनपुरा ईटहरी गांव की है। घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से युवक को मधेपुरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया है। गोली युवक को कमर के नीचे जांघ में लगी है। घायल युवक की पहचान रतनपुरा ईटहरी वार्ड एक निवासी पंकज दास के बेटे सोनू कुमार (17) के रूप में हुई। युवक की मां रंजन देवी ने बताया कि सोनू घैलाढ़ में ईटहरी के ही ललटू दास के साथ घर में शटरिंग लगाने का काम करता है। मंगलवार की शाम काम कर वह ललटू दास के साथ पिकअप से घर लौट रहा था। रास्ते में घर से कुछ ही दूरी पर बाइक सवार बदमाशों ने पिकअप को रुकने का इशारा किया।
पिकअप रुकते ही एक बदमाश सोनू के ऊपर गोली चला दी। गोली युवक को कमर के नीचे जांघ में लगी है। स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में उसे मधेपुरा सदर अस्पताल पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। एएसपी प्रवेंद्र भारती ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है।
बिहार संवाददाता — मोनाजिर आलम
