#khel - Phoolpur Express News https://phoolpurexpressnews.in Wed, 27 Nov 2024 12:35:55 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.2 https://phoolpurexpressnews.in/wp-content/uploads/2023/06/cropped-logo-32x32.png #khel - Phoolpur Express News https://phoolpurexpressnews.in 32 32 आजमगढ़ को हराकर बिहार की टीम ने जीता क्वार्टर फाइनल मैच, एच एम ग्रीन सिटी टूर्नामेंट के पांचवें दिन हुआ महामुकाबला! https://phoolpurexpressnews.in/archives/11126 https://phoolpurexpressnews.in/archives/11126#respond Wed, 27 Nov 2024 12:35:55 +0000 https://phoolpurexpressnews.in/?p=11126 200 रन के लक्ष्य को नहीं पार कर सकी आजमगढ़ की टीम….. फूलपुर एक्सप्रेस  फूलपुर, आजमगढ़। नव जवानों में खेलकूद को बढ़ावा देने के उद्देश्य से राष्ट्रीय स्तर की टीमों ने फूलपुर लोहिया पार्क स्थित कटवा के मैदान में जमकर गेंद व बल्ला चलाया तो फील्डिंग भी आकर्षक रूप से सजाकर क्षेत्र रक्षण किया जो ... Read more

The post आजमगढ़ को हराकर बिहार की टीम ने जीता क्वार्टर फाइनल मैच, एच एम ग्रीन सिटी टूर्नामेंट के पांचवें दिन हुआ महामुकाबला! first appeared on Phoolpur Express News.

]]>
200 रन के लक्ष्य को नहीं पार कर सकी आजमगढ़ की टीम…..

फूलपुर एक्सप्रेस 

फूलपुर, आजमगढ़। नव जवानों में खेलकूद को बढ़ावा देने के उद्देश्य से राष्ट्रीय स्तर की टीमों ने फूलपुर लोहिया पार्क स्थित कटवा के मैदान में जमकर गेंद व बल्ला चलाया तो फील्डिंग भी आकर्षक रूप से सजाकर क्षेत्र रक्षण किया जो प्रत्येक स्तर पर आकर्षक व सराहनी रहा,

बुधवार को एच एम ग्रीन सिटी टूर्नामेंट के पांचवें दिन मुन्ना तबरेज़ इलेवन बिहार सहित अन्य प्रदेश की टीमों में क्रिकेट का महा मुकाबला हुआ जिसमें बिहार की मुन्ना तबरेज़ इलेवन क्रिकेट टीम ने 10 ओवर में विपक्षी टीम इसरार कम्पनी आजमगढ़ टीम के समक्ष 200 रनों का टारगेट रखा, लेकिन आजमगढ़ की टीम पूरा 10 ओवर खेलने के बाद भी लक्ष्य प्राप्त नहीं कर सकी इसके बाद बिहार की मुन्ना तबरेज इलेवन को क्वार्टर फाइनल में विजय घोषित किया गया,

इस अवसर पर विजेता टीम को जेड.एफ.एम सामाजिक संस्था जीशान अहमद खान द्वारा नगद राशि व मोमेंटो भेंट कर टीम के खिलाड़ियों को बधाई व शुभकामनाएं दी गई, इसी कड़ी में विजेता टीम को मार्टिनगंज के पूर्व ब्लाक प्रमुख गौरव सिंह मोनू ने भी विजेता टीम के खिलाड़ियों को प्रोत्साहन राशि भेंट किया, क्रिकेट महा मुकाबला के दौरान आंखों देखा हाल हरिश व शाहअफगन ने संयुक्त रूप से सुनाया तो वहीं पर प्रमुख रूप से प्रवक्ता रफीक फूलपुरी, अदनान अल्ताफ, मनोज,चंदन गुप्ता, विनोद शर्मा सहित आदि लोग उपस्थित रहे वहीं राष्ट्रीय स्तर पर खेले जा रहे इस क्रिकेट टूर्नामेंट का सेमी फाइनल व फाइनल गुरुवार को खेला जाएगा।

Share

The post आजमगढ़ को हराकर बिहार की टीम ने जीता क्वार्टर फाइनल मैच, एच एम ग्रीन सिटी टूर्नामेंट के पांचवें दिन हुआ महामुकाबला! first appeared on Phoolpur Express News.

]]>
https://phoolpurexpressnews.in/archives/11126/feed 0
खेल एक ऐसा माध्यम है जिसके खेलने से छात्र-छात्राओं के शारीरिक मानसिक व बौद्धिक विकास होता है….कोतवाल निहार नंदन कुमार https://phoolpurexpressnews.in/archives/4709 https://phoolpurexpressnews.in/archives/4709#respond Sun, 10 Dec 2023 08:45:35 +0000 https://phoolpurexpressnews.in/?p=4709 खेल, खिलाड़ी…… फूलपुर, आजमगढ़। कस्बा फूलपुर स्थित न्यू ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय की दो टीम महेंद्र सिंह धोनी टीम और विराट कोहली टीम ने अपनी भागीदारी की, मैच का आयोजन 12 ओवर का था। मैच का उद्घाटन मुख्य अतिथि फूलपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक निहार नंदन कुमार ने ... Read more

The post खेल एक ऐसा माध्यम है जिसके खेलने से छात्र-छात्राओं के शारीरिक मानसिक व बौद्धिक विकास होता है….कोतवाल निहार नंदन कुमार first appeared on Phoolpur Express News.

]]>
खेल, खिलाड़ी……

फूलपुर, आजमगढ़। कस्बा फूलपुर स्थित न्यू ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय की दो टीम महेंद्र सिंह धोनी टीम और विराट कोहली टीम ने अपनी भागीदारी की, मैच का आयोजन 12 ओवर का था।

मैच का उद्घाटन मुख्य अतिथि फूलपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक निहार नंदन कुमार ने फीता काटकर किया इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने कहा कि खेल एक ऐसा माध्यम है जिसके खेलने से छात्र-छात्राओं के शारीरिक मानसिक व बौद्धिक विकास होता है परंतु हर खिलाड़ी को अपने खेल के प्रति पूरे मनोभावना से खेल में अपनी भागीदारी करनी चाहिए श्री निहार नंदन ने कहा कि आज इस स्कूल के जो छात्र हैं यही छात्र भविष्य में आगे चलकर प्रदेश स्तर राष्ट्रीय स्तर व अंतराष्ट्रीय स्तर पर अपनी कहा छठा बिखरने का काम करेंगे परंतु प्रत्येक खिलाड़ी को अपने मस्तिष्क में या जरूर लाना चाहिए कि किसी भी खेल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करते समय अपने प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ी के प्रति ईर्ष्या द्वेष कलश व प्रतिशोध की भावना को त्याग कर खेल को खेलना चाहिए यही अच्छे खिलाड़ी का पहचान होती है , मैच दोनों टीमों के कैप्टन महेंद्र सिंह धोनी टीम के कप्तान सम्राट सिंह यादव वह विराट कोहली टीम के कप्तान दिव्यांशु यादव को मेडल पहनकर पुरस्कृत किया गया मैन ऑफ द मैच आयुष यादव को पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया गया।

इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक चंद्रिका प्रताप यादव ने कहा कि विद्यालय में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों के आयोजन से बच्चों में उनके अंदर छिपी हुई प्रतिभा निकल कर बाहर आती है चाहे वह खेल के माध्यम से हो या सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से हो या शिक्षा के माध्यम से हो उन सभी क्षेत्रों में हम लोग बच्चों के अंदर उत्साह व ललक जागने का काम करते हैं उन्होंने कहा कि विद्यालय में शिक्षा के साथ-साथ हर छात्र-छात्राओं में किस प्रकार से उनका मानसिक और बौद्धिक विकास हो इस पर विशेष ध्यान दिया जाता है।

टूर्नामेंट का कॉमेंटेटर का काम वाइस प्रिंसिपल दिलीप मिश्रा , नवाज अहमद ने किया अंपायर के निर्णय मंडली में राममिलन यादव व सुग्रीव कुमार ने अपनी बखूबी से निर्णय देते हुए मैच का निर्णायक कार्यभार संभाला था इस टूर्नामेंट के मैच में विद्यालय के सारे नन्हे मुन्ने बच्चों ने क्रिकेट खेल प्रेमी के रूप मे तालियां बजाकर खूब आनंद उठाया ।

मैच में विजेता व उप विजेता टीम जिसमें महेंद्र सिंह धोनी टीम के कप्तान सम्राट सिंह यादव आदर्श सिंह अंश सिंह आयुष पांडे कृष मोदनवाल अभय सिंह सचिन यादव हंजाला कार्तिक व दूसरी विराट कोहली टीम के कप्तान दिव्यांशु यादव आयुष आयुष कुमार आस्तिक हुजैफा अब्दुल्ला संगम आयुष्मान अहमद जीशान इस्माइल दोनों टीम के खिलाड़ियों को फूलपुर नगर पंचायत के पूर्व प्रत्याशी राजेश कुमार चुट्टूर व पत्रकार चंदन गुप्ता मनोज गुप्ता के हाथों से दोनों टीम के खिलाड़ियों को सांत्वना पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया पुरस्कार पाकर दोनों टाइम बहुत उत्साहित हुई।

Share

The post खेल एक ऐसा माध्यम है जिसके खेलने से छात्र-छात्राओं के शारीरिक मानसिक व बौद्धिक विकास होता है….कोतवाल निहार नंदन कुमार first appeared on Phoolpur Express News.

]]>
https://phoolpurexpressnews.in/archives/4709/feed 0