#बाबा-परमहंस-न्यास-ट्रस्ट - Phoolpur Express News https://phoolpurexpressnews.in Thu, 19 Dec 2024 13:15:09 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.2 https://phoolpurexpressnews.in/wp-content/uploads/2023/06/cropped-logo-32x32.png #बाबा-परमहंस-न्यास-ट्रस्ट - Phoolpur Express News https://phoolpurexpressnews.in 32 32 बाबा परमहंस न्यास ट्रस्ट के अध्यक्ष ने कैबिनेट मंत्री से की रामलीला मैदान में कमरा निर्माण की मांग! https://phoolpurexpressnews.in/archives/11425 https://phoolpurexpressnews.in/archives/11425#respond Thu, 19 Dec 2024 13:15:09 +0000 https://phoolpurexpressnews.in/?p=11425 ट्रस्ट के अध्यक्ष राजेश मोदनवाल चुट्टूर की मांग पर मंत्री ओ पी राजभर ने सहयोग का दिया आश्वासन….. फूलपुर एक्सप्रेस  फूलपुर, आजमगढ़। नगर पंचायत फूलपुर स्थित रामलीला मैदान में पांच कमरा मय बरामदा बनाने की मांग बाबा परमहंस न्यास ट्रस्ट ने उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर से की है, ट्रस्ट के अध्यक्ष राजेश ... Read more

The post बाबा परमहंस न्यास ट्रस्ट के अध्यक्ष ने कैबिनेट मंत्री से की रामलीला मैदान में कमरा निर्माण की मांग! first appeared on Phoolpur Express News.

]]>
ट्रस्ट के अध्यक्ष राजेश मोदनवाल चुट्टूर की मांग पर मंत्री ओ पी राजभर ने सहयोग का दिया आश्वासन…..

फूलपुर एक्सप्रेस 

फूलपुर, आजमगढ़। नगर पंचायत फूलपुर स्थित रामलीला मैदान में पांच कमरा मय बरामदा बनाने की मांग बाबा परमहंस न्यास ट्रस्ट ने उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर से की है, ट्रस्ट के अध्यक्ष राजेश मोदनवाल उर्फ चुट्टूर ने ट्रस्ट के संरक्षक राकेश विश्वकर्मा के साथ एक कार्यक्रम के दौरान कैबिनेट मंत्री से मिलकर यह मांग पत्र सौंपा,

पत्र में बताया गया है कि फूलपुर नगर पंचायत में सार्वजनिक स्थल के रूप में स्थापित रामलीला मैदान में राजनीतिक, धार्मिक, मांगलिक सामाजिक व सभी तरीके के कार्यक्रम होते रहते हैं जिसमें खासकर ठंडी व बरसात में आयोजकों को काफी परेशानी होती हैं जिसके चलते उक्त रामलीला परिसर में निर्माण कार्य आवश्यक है।

 

Share

The post बाबा परमहंस न्यास ट्रस्ट के अध्यक्ष ने कैबिनेट मंत्री से की रामलीला मैदान में कमरा निर्माण की मांग! first appeared on Phoolpur Express News.

]]>
https://phoolpurexpressnews.in/archives/11425/feed 0
बाबा परमहंस न्यास ट्रस्ट के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को दिलाई गई शपथ, सौंपी गईं जिम्मेदारी! https://phoolpurexpressnews.in/archives/9069 https://phoolpurexpressnews.in/archives/9069#respond Wed, 11 Sep 2024 11:00:36 +0000 https://phoolpurexpressnews.in/?p=9069 स्वागत सम्मान के साथ सौंपी गई जिम्मेदारी…… फूलपुर एक्सप्रेस  फूलपुर, आजमगढ़। बाबा परमहंस न्यास ट्रस्ट अंतर्गत नवनिर्वाचित अध्यक्ष व अन्य पदाधिकारी को कार्यभार सौंप कर शपथ दिलाई गई, मालूम होगी बाबा परमहंस स्कूटी प्रांगण में 3 सितंबर को आयोजित खुली बैठक में श्री बाबा परमहंस न्याय ट्रस्ट धर्मशाला व कुटी की देखरेख के लिए निवर्तमान ... Read more

The post बाबा परमहंस न्यास ट्रस्ट के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को दिलाई गई शपथ, सौंपी गईं जिम्मेदारी! first appeared on Phoolpur Express News.

]]>
स्वागत सम्मान के साथ सौंपी गई जिम्मेदारी……

फूलपुर एक्सप्रेस 

फूलपुर, आजमगढ़। बाबा परमहंस न्यास ट्रस्ट अंतर्गत नवनिर्वाचित अध्यक्ष व अन्य पदाधिकारी को कार्यभार सौंप कर शपथ दिलाई गई, मालूम होगी बाबा परमहंस स्कूटी प्रांगण में 3 सितंबर को आयोजित खुली बैठक में श्री बाबा परमहंस न्याय ट्रस्ट धर्मशाला व कुटी की देखरेख के लिए निवर्तमान प्रबंधक रहे राकेश विश्वकर्मा द्वारा खुली बैठक बुलाई गई थी जिसमें मतों व वोटिंग के आधार पर राजेश मोदनवाल उर्फ चुट्टूर को अध्यक्ष घोषित किया गया था,

इसी कड़ी में मंगलवार देर शाम बाबा परमहंस कुटी धर्मशाला परिसर में बाबा परमहंस न्यास ट्रस्ट के अन्य पदाधिकारी की घोषणा के साथ पता अधिकारियों के कर्तव्य निष्ठा के प्रति शपथ दिलाया गया, जिसमें संरक्षक पद पर रामू जायसवाल, राकेश विश्वकर्मा, रजनीश प्रजापति अतुल जायसवाल, उपाध्यक्ष अतुल बरनवाल, मुख्य प्रबंधक संजीव बरनवाल,सह प्रबंधक मनोज सोनी डिंम्पल, गोपाल जयसवाल, अरविंद कांदू, प्रदीप जायसवाल (सिपाही) कोषाध्यक्ष विकास बरनवाल, उपकोषाध्यक्ष राजू प्रजापति, आय व्यय निरीक्षक कमल जायसवाल, मीडिया प्रभारी मनोज गुप्ता, चंदन गुप्ता, सूचना मंत्री संतोष शर्मा,

सलाहकार समिति में कुल 21 सदस्य जिसमें दशरथ हवाई, विनोद फौजी,सुरेश मौर्य, अभय सिंह लालू, दीपचंद सोनी विशेष रूप से शामिल है, सक्रिय सदस्यों में भी 18 से 20 लोगों को शामिल किया गया जिसमें मिथिलेश हलवाई, राजन मौर्य, चंदन हवाई, रामअचल भारती, ओंकार मोदनवाल, मंगला प्रजापति सहित अन्य लोग सामिल हैं,

पदाधिकारी व सदस्यों की घोषणा के बाद सभी का सम्मान किया गया इस अवसर पर राकेश विश्वकर्मा ने दान पेटिका व अन्य की चाभी सौपी, तपसश्चात् लोगों ने रात्रि का प्रसाद भोजन ग्रहण किया । इस अवसर पर प्रमुख रूप से व्यापार मंडल अध्यक्ष, अजय जायसवाल, कैलाश बरनवाल, सभासद अनिल सोनकर, आशीष गुप्ता, सुरेश सोनकर( बॉडी भाई) सहित सुरेश गुप्ता, रमेश हलवाई, चुन्नू बरनवाल,सत्यम मौर्या सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Share

The post बाबा परमहंस न्यास ट्रस्ट के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को दिलाई गई शपथ, सौंपी गईं जिम्मेदारी! first appeared on Phoolpur Express News.

]]>
https://phoolpurexpressnews.in/archives/9069/feed 0
खुली बैठक में बाबा परमहंस मंदिर, धर्मशाला प्रबंधन समिति के लिए हुआ चुनाव, 94 मत पाकर अध्यक्ष बने राजेश मोदनवाल! https://phoolpurexpressnews.in/archives/8942 https://phoolpurexpressnews.in/archives/8942#respond Wed, 04 Sep 2024 08:37:28 +0000 https://phoolpurexpressnews.in/?p=8942 राजेश मोदनवाल उर्फ चुट्टूर 94 वोट हासिल कर, बाबा परमहंस न्यास ट्रस्ट के नवनियुक्त अध्यक्ष घोषित…. फूलपुर एक्सप्रेस आजमगढ़। फूलपुर नगर पंचायत क्षेत्र की प्रमुख की प्रमुख धर्मशाला व कुटी बाबा परमहंस मंदिर, धर्मशाला के देखभाल व बाबा परमहंस न्यास ट्रस्ट व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए मंगलवार की शाम एक सामूहिक खुली ... Read more

The post खुली बैठक में बाबा परमहंस मंदिर, धर्मशाला प्रबंधन समिति के लिए हुआ चुनाव, 94 मत पाकर अध्यक्ष बने राजेश मोदनवाल! first appeared on Phoolpur Express News.

]]>
राजेश मोदनवाल उर्फ चुट्टूर 94 वोट हासिल कर, बाबा परमहंस न्यास ट्रस्ट के नवनियुक्त अध्यक्ष घोषित….

फूलपुर एक्सप्रेस

आजमगढ़। फूलपुर नगर पंचायत क्षेत्र की प्रमुख की प्रमुख धर्मशाला व कुटी बाबा परमहंस मंदिर, धर्मशाला के देखभाल व बाबा परमहंस न्यास ट्रस्ट व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए मंगलवार की शाम एक सामूहिक खुली बैठक का आयोजन बाबा परमहंस कुटी प्रांगण में बाबा परमहंस धर्मशाला, बाबा परमहंस न्यास ट्रस्ट के निःवर्तमान प्रबंधक राकेश विश्वकर्मा की अध्यक्षता व अपील पर आयोजित हुआ, 

जिसमें सैकड़ो की संख्या में कस्बे वासी उपस्थित हुए, वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए राकेश विश्वकर्मा ने निजी कार्य कारणों से मंदिर धर्मशाला प्रबंधन से अपने आप को हटने की बात करते हुए कहा कि आज इस मंदिर के प्रबंधन को लेकर एक सर्व समिति से अध्यक्ष व कार्य समिति घोषित की जाए, जिसको लेकर उपस्थित जनसमूह में तरह-तरह की चर्चा होने लगी, और वहां उपस्थित लोगों ने अपने-अपने विचार प्रकट किए,

फूलपुर नगर पंचायत अध्यक्ष रामाशीष बरनवाल ने उक्त बाबा परमहंस धर्मशाला कुटी में नगर पंचायत द्वारा निर्मित सामुदायिक भवन धर्मशाला रैन बसेरा का जिक्र करते हुए दो प्रबंधन समितियां के बीच विवाद (संजय सेठ स्वo दत्ताराम बनाम राकेश विश्वकर्मा) जो स्थानीय एसडीएम न्यायालय में धारा 145 लागू करते हुए लंबित है इसका जिक्र करते हुए कहा कि जब तक उक्त मुकदमा चल रहा है किसी प्रकार की अन्य व्यवस्था बनाना उचित नहीं है, जिस पर लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए नई समिति के गठन को मंजूरी दे दी, बैठक में काफी हो हल्ला होते देख बैठक संचालन की कमान निखिल जायसवाल, मनोज सेठ ने संभाली इसके बाद कई बिंदुओं पर चर्चा करने के बाद या निर्णय हुआ कि उक्त धर्मशाला समिति कमेटी के अध्यक्ष को पहले चुना जाए जिस पर नाम का प्रस्ताव माँगा गया तो उसमें कुल पांच नाम आए जिसमें (1)विजय जायसवाल (2) राजेश मोदनवाल चुट्टूर (3) हरिप्रसाद सोनी(4) अमरनाथ बरनवाल सामाजिक सोच (5) सुरेश मौर्य, का नाम सामने आया, मौके पर पांच अध्यक्ष पद के लोगों के सामने आने के बाद वहां सर्वसम्मति से फैसला होने में पेच फसता देख वोटिंग के जरिए चुनाव कराने का निर्णय लिया गया,

जिसके बाद वहां उपस्थित पत्रकारों के देखरेख में चुनावी प्रक्रिया संपन्न कराई गई, जिसमें कुल 134 वोट पड़े, जिसमें हरिप्रसाद सोनी को एक वोट, अमरनाथ गुड्डू (सामाजिक सोच) को दो वोट, सुरेश मौर्य को 13 वोट, विजय जायसवाल को 24 वोट, और राजेश मोदनवाल उर्फ चुट्टूर को कुल 94 वोट हासिल हुई जिसके बात हलवाई समाज के अध्यक्ष राजेश मोदनवाल उर्फ चुट्टूर को अध्यक्ष चुन लिया गया, हालांकि चुनावी प्रक्रिया के बीच भी चुनाव के निष्पक्षता को लेकर हो हल्ला होता रहा, जिस पर नगर पंचायत अध्यक्ष राम अशीष बरनवाल ने सवाल खड़े किए, लेकिन वोट प्रतिशत में जीत का अंतर देखते हुए अन्य लोगों ने चुनाव संपन्न कराने में सहमति जाहिर की, इसके बाद अध्यक्ष चुने जाने पर लोगों ने राजेश मोदनवाल को मिष्ठान खिलाकर बधाई, शुभकामनाएं दीं इस अवसर पर राजेश मोदनवाल ने कहा कि मैं तन मन धन से बाबा की सेवा करता हूं और करता रहूंगा साथ ही धर्मशाला के व्यवस्था बनाए जाने में श्रद्धा पूर्वक व ईमानदारी से कार्य करूंगा, मै समाज के लोगो को एकजुट कर विचार विमर्श कर कार्य करूंगा। मन्दिर में बने धर्मशाला में नगर पंचायत प्रशासन का अनावश्यक हस्तक्षेप को समाप्त करवाऊंगा। मन्दिर परिसर में सारे कार्य रजिस्टर्ड न्यास ट्रस्ट द्वारा कराए जाएंगे। इस अवसर पर प्रमुख रूप से अजय जायसवाल, विनोद फ़ौजी, बरनवाल संजू बरनवाल, दशरथ हलवाई, अवधेश, राजीव, अतुल, अभय सिंह लालू, मनीष, मनोज, अखिलेश, विकास, चन्दन, अर्जुन, दीपक, अजय, चुन्नू सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।

Share

The post खुली बैठक में बाबा परमहंस मंदिर, धर्मशाला प्रबंधन समिति के लिए हुआ चुनाव, 94 मत पाकर अध्यक्ष बने राजेश मोदनवाल! first appeared on Phoolpur Express News.

]]>
https://phoolpurexpressnews.in/archives/8942/feed 0