रोजगार का सबसे बड़ा क्षेत्र बनने जा रहा नेटवर्क मार्केटिंग (डायरेक्ट सेलिंग) युवा वर्ग हो रहा आकर्षित

रोजगार की पहल……

फूलपुर, प्रयागराज। में विनर टीम इंटरनेशनल के तत्वाधान में #AWPL कम्पनी का सेलिब्रेशन प्रोग्राम सम्पन्न हुआ जो की हैल्थ & वेलनेस का बहुत बड़ा प्लेटफॉर्म है । हेल्थ अवेयरनेस प्रोग्राम चलाकर लोगों को अच्छे स्वास्थ्य के साथ एक बहुत बड़ा रोजगार देने का काम कर रहे हैं आज के यूथ को जरूर इस काम को करना चाहिए ।

इस कार्यक्रम का संचालाक मैक्स Raghav मोटिवेशनल जिसके चीफ AWPLके डायमंड लीडर अमित कुमार सिंह (मोतिहारी बिहार)से जो की देश पूर्व सैनिक रहे हैं

प्रयागराज के संजय कुमार जी (स्टार सफायर awpl ) उक्त कार्यक्रम में सैकड़ों कि संख्या में लोग उपस्थित रहे उक्त कार्यक्रम में दर्जनों लोगों को शील्ड व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया जिसमें फूलपुर के हिमांशु मौर्या भी शामिल रहे।

 

इस कार्यक्रम में हर तपके के लोग उपस्थित रहे कम्पनी के सभी विनर टीम इंटरनेशन अचीवर्स को सम्मानित किया गया उक्त में मुख्य अतिथि अमित सिंह , संजय कुमार के आलावा दिनेश यादव, मैक्स राघव, संजीव कुमार हिमांशु मौर्या।

रिपोर्ट…प्रयागराज डेस्क

ये भी पढ़ें...