फूलपुर में आयोजित हुआ ऐतिहासिक दशहरा मेला, दहन हुआ 50 फीट ऊंचा रावण का पुतला!

Share

दशहरा मेला में उमड़ी भारी भीड़, लोगों ने की जमकर खरीदारी……

फूलपुर एक्सप्रेस

फूलपुर, आजमगढ़। शनिवार को नगर का ऐतिहासिक दशमी (दशहरा) मेला संम्पन हुआ, नगर स्थित रामलीला मैदान में श्रीराम व रावण की सेना के बीच युद्ध में धनुष बाण तीर तलवार जमकर चले 9 दिन चले रामलीला के बाद दशहरा के इस युद्ध में राम के बानर सेना एवं रावण पक्ष के राक्षसों में ज़बरदस्त भिड़ंत हुई जिसके बाद एक के बाद एक रावण के सैनिक धनुर्धर वीर मारे जाते रहे, बीच-बीच में कई बड़े योद्धा जिसमें मेघनाथ और कुंभकर्ण सहित अन्य योद्धाओं ने रावण के पक्ष से युद्ध में प्रतिभाग किया और अंततः सभी वीरगति को प्राप्त होते रहे,

फूलपुर में संपन्न हुआ ऐतिहासिक दशहरा मेला
दशहरा के राम रावण युद्ध में प्रतिभाग करते कलाकार

श्री राम के भाई लखन, हनुमान सुग्रीव, नल, नील, जामवंत, और वानरी सेना द्वारा कुशल युद्ध क्षमता के साथ सत्य के मार्ग पर चलकर असत्य को पराजित किया, राक्षसी सेवा के पराजय के बाद भी अपने अहंकार को व्यक्त करते हुए महा ज्ञानी रावण ने पूरे राक्षसी वर्ग व परिवार का श्री राम के हाथों उद्धार करवा दिया। और अंत में भगवान श्री राम के हाथों युद्ध संघर्ष में रावण वध हुआ इसके के बाद रावण का पुतला दहन हुआ जो धू- धूं कर जल उठा। पुतला जलते ही इस दौरान जय श्रीराम के जयकारे से पूरा रामलीला मैदान प्रांगण सहित कस्बा गूंज उठा। असत्य पर सत्य की जीत होते ही चारो तरफ खुशी छा गई। दशहरे के युद्ध के जुलूस में घोड़े रथ पर सवार रावण सहित आदि राक्षस वीरों को लोग देखते रह गए, वहीं खूनी के रूप में आए दो कलाकारों को देख लोग भयभीत होकर इधर-उधर भागने लगे ,

मां काली जी के रूप में कलाकार ने लोगों को साक्षात काली जी का भव्य रूप दर्शन कराया, तो दशानन की रथ पर सवारी के दौरान हाहाकार करती आवाज चाहूँ ओर गूंजता रहा, रामलीला मैदान में राम रावण युद्ध को देखने को दर्शकों, श्रद्धालुओ का जनसमुद्र उमड़ पड़ा । दशहरा कमेटी की ओर से रावण के प्रतीक रूप में 50 फुट से अधिक का विशालकाय पुतला बनाया गया था। फूलपुर कस्बा में श्रीराम जी का विजय जुलूस निकाला गया, निकले शोभा यात्रा को पूरे नगर में भ्रमण कराया गया मौके पर दशहरा मेला में भारी भीड़ लगी रही मेले में चोटाहिया जलेबी, खजला, लाई चूड़ा, खिलौने लकड़ी आदि के गृह उपयोगी सामान सहित कपड़े, चप्पल आदि की भी बिक्री पुरजोर स्तर पर रही साथ ही मेले में झूला,नाव, जंपिंग आदि लगाया गया था जिस पर बच्चों ने खूब मस्ती की और मेले का आनंद लिया, युवतियों महिलाओं ने भी सौंदर्य प्रसाधन सहित खाने पीने वाली चीजों का जमकर खरीदारी किया

मेला में लगी भारी भीड़, सुरक्षा व्यवस्था में तैनात स्थानी पुलिसकर्मी

दशहरा कमेटी के अध्यक्ष प्रिंस कुमार पांडेय, ने मेले में आए हुए श्रद्धालुओं, सभी दुकानदारों सहयोगियों व पुलिस प्रशासन का आभार प्रकट किया, आंखों देखी युद्ध के हाल का माइक पर प्रसारण संचालन सुधीर रावत, अभय सिंह लालू ,सुरेश धारिया, राकेश विश्वकर्मा ने किया तो वहीं कमेटी के संरक्षक के रूप में अजय जायसवाल, प्रेम कुमार पांडेय, अमरनाथ बरनवाल, सुरेश गुप्ता, राजेश मोदनवाल चुट्टूर, सहित आदि लोग रहे। सुरक्षा व्यवस्था में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शशिचंद चौधरी की अध्यक्षता में पुलिस प्रशासन की टीम व पिएसी के जवान लग रहे।

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई
error: Content is protected !!