डिरेल हुई मालगाडी, धीमीगति से बडा हादसा टला, प्रयागराज के बाद मिर्जापुर में भी घटी घटना!

दिल्ली-हावड़ा डाउन लाइन पर हुई डिरेल हुई माल गाड़ी…

फूलपुर एक्सप्रेस 

मिर्जापुर, प्रयागराज। मिर्जापुर रेलवे स्टेशन पर गुरुवार दोपहर डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (डीएफसी) के लिए बने ट्रैक पर एक मालगाड़ी डिरेल हो गई। हालांकि मालगाड़ी की गति धीमी होने के कारण बड़ी दुर्घटना नहीं हुई। मालगाड़ी लूप लाइन में खड़ी थी और कुछ ही पल बाद मेन लाइन पर जा रही थी कि अचानक एक वैगन के दो पहिये पटरी से उतर गए। चालक व गार्ड ने तत्काल संबंधित अधिकारियों को जानकारी दी। रेल प्रशासन घटना की जांच कर रहा है।

देश के सबसे व्यस्ततम दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग पर बुधवार को अपराह्न 3.07 बजे बड़ा हादसा हो गया। गाजियाबाद से पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन की ओर जा रही खाली मालगाड़ी प्रयागराज जंक्शन से आगे बढ़ते ही निरंजन पुल पर डिरेल हो गई। मालगाड़ी के तीन वैगन (कुल 16 पहिए) पटरी से नीचे उतर गए। दिल्ली-हावड़ा डाउन लाइन पर हुई इस दुर्घटना के बाद अप लाइन पर भी वैगन के चले जाने से दिल्ली-हावड़ा रूट पर संचालन पूरी तरह ठप हो गया। लगभग सवा तीन घंटे बाद डाउन लाइन व सवा चार घंटे बाद अप लाइन पर ट्रेनों का संचालन शुरू हुआ। 

रिपोर्ट….ब्यूरो कार्यालय प्रयागराज 

ये भी पढ़ें...