B.ed परीक्षा में दुसरे के स्थान पर परीक्षा देने वाली अभियुक्ता गिरफ्तार, कक्ष निरीक्षक द्वारा प्रवेश- पत्र से मिलान में पकड़ी गई फ़र्ज़ी परीक्षारीति

Share

परीक्षा में नाकाम कोशिश के बाद गिरफ्तार…….

फूलपुर एक्सप्रेस 

आजमगढ़। रविवार दिनांक 09.06.2024 को शिब्ली नेशनल कालेज, आजमगढ़ में संयुक्त प्रवेश परीक्षा (बी0एड0) 2024-26 की प्रथम पाली की परीक्षा में शिवानी पुत्री दिलीप कुमार, के स्थान पर प्रियंका पुत्री किशोर कुमार, निवासी बेलइसा जनपद आजमगढ़ परीक्षा दे रही थी। कक्ष निरीक्षक द्वारा प्रवेश- पत्र से मिलान करने पर संदिग्ध पाये जाने पर परिक्षा ड्यूटी में तैनात म0आ0 प्रतिभा चौहान से शिकायत किया गया।

➡ म0आ0 प्रतिभा चौहान द्वारा अभियुक्ता प्रियंका पुत्री किशोर कुमार की जामा तलाशी ली गयी जिसके पास से प्रवेश पत्र, आधार कार्ड, 06 फोटोग्राफ बरामद हुआ। म0आ0 प्रतिभा चौहान ने अभियुक्ता को हिरासत में लेकर लिखित तहरीर के साथ थाना स्थानीय पर समय करीब 11.00 बजे सुपूर्द किया ।

➡ जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली पर मु0अ0सं0- 350/24 धारा 419,420,467,468,120बी भादवि0 व 6/10 उ0प्र0 परीक्षा अधिनियम पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्ता चालान मा0 न्यायालय किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्ता- प्रियंका पुत्री किशोर कुमार निवासी बेलइसा थाना सिधारी जनपद आजमगढ़ उम्र 30 वर्ष।

पंजीकृत अभियोग- मु0अ0सं0 350/2024 धारा 419,420,467,468,120बी भादवि, 6 /10 उ0प्र0 परीक्षा अधिनियम थाना थाना कोतवाली आजमगढ़।

बरामदगी- प्रवेश पत्र, आधार कार्ड, 06 फोटोग्राफ

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई
error: Content is protected !!