पुलिस ने चालक सहित कार को हिरासत में लिया……
फूलपुर एक्सप्रेस
प्रयागराज। शहर कीडगंज मुहल्ले एवं थाना कीडगंज में तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से सड़क किनारे पूजा कर रही एक वृद्ध महिला की मौत हो गई। कार की रफ्तार इतनी तेज थी की वह महिला को रौंदते हुए आगे निकल गई। लोगों की चीख पुकार पर कार को रोका गया और कार के नीचे फंसी महिला को बाहर निकाला गया। उसे एक अस्पताल में ले जाया गया, जहां उसको मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस चालक समेत कार को हिरासत में ले लिया है। कीडगंज की रहने वाली बीना शर्मा (75) मुहल्ले के ही भार्गव बूथ के पास बीच वाली सड़क पर स्थित मंदिर के बाहर पूजा कर रही थीं। इसी दौरान तेज रफ्तार एमजी हेक्टर कार ने उन्हें रौंद दिया। महिला वाहन में ही फंस गई। कार मालिक ही वाहन चला रहा था। वह मृतका के घर के पास ही रहता है।
Author: Phoolpur Express News
Post Views: 70